समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के करीबी रहे अमर सिंह के बीच दरार अभी तक बरकरार है. मुलायम सिंह के जन्मदिन के कार्यक्रम में अमर सिंह के आने पर आजम ने करारा हमला किया है. आजम ने कहा कि जब तूफान आता है तो कूड़ा करकट भी घर में आ जाता है.
आजम खान और अमर सिंह के बीच संबंध काफी समय से कटु हैं. पिछले साल मुलायम सिंह के जन्मदिन का सारा इंतजाम देखने वाले आजम इस बार जश्न में शामिल नहीं हुए, वहीं अमर सिंह ने न सिर्फ मुलायम के साथ कार्यक्रम में शिरकत की बल्कि नेताजी की दिल खोलकर तारीफ भी की. अमर सिंह ने कहा था कि उन्होंने मुलायम के साथ 14 साल काम किया है. उन्होंने मुलायम को अटल और चंद्रशेखर के कद का नेता बताया था.
गौरतलब है कि अमर सिंह और जया प्रदा शनिवार को मुलायम सिंह को जन्मदिन पर बधाई देने सैफई पहुंचे थे. इतना ही नहीं अमर सिहं ने इस मौके पर मुलायम सिंह को केक भी खिलाया. अमर सिंह ने कहा कि वह मुलायम की पार्टी में हों या ना हों लेकिन उनके दिल में जरूर हैं. अमर सिंह की इसी बात पर निशाना साधते हुए आजम ने उन्हें इशारों ही इशारों में 'कूड़ा-करकट' कहा.