शिवपाल से मिले, सपा विधायक से किया किनारा
सपा से आजम खान नाराज हैं, इसका ताजा उदाहरण भी देखने को मिला है. भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चाचा शिवपाल जब जेल आए तो आजम ने उनसे मुलाकात की. लेकिन सपा विधायक से उन्होंने किनारा कर लिया. सपा विधायक और अन्य नेता रविवार को आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे थे, लेकिन आजम ने उन्हें बैरंग वापस लौटाकर अखिलेश को अपने तेवर से वाकिफ करा दिया है. इससे पहले जब शिवपाल यादव सीतापुर जेल गए थे तो आजम की उनसे मुलाकात हुई थी. शिवपाल ने जेल से आकर यह तक कह दिया था कि 'आजम भाई के लिए सपा ने संघर्ष नहीं किया.'
शिवपाल की मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शिवपाल और आजम एकसाथ आकर अखिलेश यादव का M-Y समीकरण बिगाड़ सकते हैं. लेकिन अबतक इसपर कुछ साफ नहीं हुआ है. दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार आजम को अपनी पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दे रहे हैं.
नेताओं ने छोड़ा सपा का दामन
अखिलेश यादव पर मुस्लिम विरोधी होने, आजम खान के लिए उचित एक्शन ना लेने का आरोप लगाकर नेता सपा का दामन भी छोड़ रहे हैं. सुल्तानपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी सचिव सलमान जावेद ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि अखिलेश मुसलमानों के लिए नहीं बोलते. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि आजम को परिवार समेत जेल में डाला गया और अखिलेश खामोश रहे.
बता दें कि आजम खान सपा के टिकट पर रामपुर से विधानसभा चुनाव लड़े थे. उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की. हालांकि, वे रामपुर से सांसद भी थे. ऐसे में आजम खान ने अखिलेश यादव के साथ लोकसभा का इस्तीफा देकर लखनऊ की राजनीति करने का फैसला किया.