scorecardresearch
 

आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब हज हाउस निर्माण घोटाले में कस रहा शिकंजा

गाजियाबाद के आला हजरत हज हाउस और लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस के निर्माण में जरूरत से ज्यादा धन खर्च किया गया था. बता दें कि लखनऊ हज हाउस का निर्माण 2004 से 2006 की मुलायम सरकार के कार्यकाल में हुआ था. उसी समय गाजियाबाद में हिंडन नदी के किनारे हज हाउस के लिए जमीन ली गई थी.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पिछले कई महीनों से जेल में हैं (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पिछले कई महीनों से जेल में हैं (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं
  • अब हज हाउस निर्माण घोटाले में कस रहा है शिकंजा
  • गाजियाबाद, लखनऊ में हुआ था हज हाउस का निर्माण

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पहले से कई और आरोपों से घिरे और पिछले दस महीनों से जेल में बंद पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान पर अब हज हाउस निर्माण घोटाले का शिकंजा कस रहा है.

Advertisement

दरअसल, मामले की जांच तेज करते हुए एसआईटी अब इसमें अनियमितता के लिए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के अभियंताओं की भूमिका की जांच कर कही है. माना जा रहा है कि जल्दी ही इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
 
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के आला हजरत हज हाउस और लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस के निर्माण में जरूरत से ज्यादा धन खर्च किया गया था. बता दें कि लखनऊ हज हाउस का निर्माण 2004 से 2006 की मुलायम सरकार के कार्यकाल में हुआ था. उसी समय गाजियाबाद में हिंडन नदी के किनारे हज हाउस के लिए जमीन ली गई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं 2012 की सपा सरकार में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो गाजियाबाद हज हाउस का निर्माण पूरा हुआ. इन दोनों सपा सरकारों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ही थे. बाद में योगी की सरकार आने के बाद इसी साल फरवरी में प्रशासन ने गाजियाबाद में बने हज हाउस को एनजीटी के आदेश पर सील कर दिया था.

Advertisement

प्रशासन का आरोप था कि इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है. जिसकी वजह से इससे निकलने वाला पानी हिंडन नदी को गंदा कर रहा है. इन दोनों हज हाउस घोटाले की जांच अब अंतिम दौर में पहुंचने वाली है जिसमें कुछ लोगों से फिर पूछताछ की जानी है.

 

Advertisement
Advertisement