scorecardresearch
 

लखनऊ की CBI कोर्ट में आजम खान तो रामपुर कोर्ट में पत्नी और बेटा पेश

सीतापुर जेल में पिछले 28 महीनों से बंद समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि आजम खान को जल निगम घोटाले में पेश किया जा रहा है.

Advertisement
X
सीबीआई कोर्ट में आजम खान
सीबीआई कोर्ट में आजम खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई कोर्ट में आज आजम खान की पेशी
  • 28 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं आजम

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. पिछले 28 महीनों से सीतापुर जेल में बंद आजम खान को जल निगम घोटाले में सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ लाया गया. उधर रामपुर में आजम की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे हैं.

Advertisement

LIVE Update-

11:38 AM: लखनऊ सीबीआई कोर्ट में आजम खान की पेशी खत्म. आज जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान की पेशी हुई थी. भर्ती घोटाले में आरोपी बनाए गए आजम खान पर आरोप तय करने के लिए पेशी की गई थी.

10:59 AM: आज़म खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में  हाजिर होने पहुंचे हैं. अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में अदालत में तारीख पर हाजिर ना होने के चलते अदालत ने अब्दुल्लाह आजम और उनकी माता डॉ. तंजीन फातिमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

10:33 AM: जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया. आजम खान पर आज आरोप तय हो सकते हैं. इस मामले की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में चल रही है.

Advertisement

87 मामलों में आजम को मिल चुकी है जमानत

गौरतलब है कि आजम खान पर 88 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 87 मामले में उनको जमानत मिल चुकी है. हाल में ही उन्हें 87वें मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली. इस दौरान हाई कोर्ट ने आजम खान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि आजम ने सत्ता के नशे में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया था, लेकिन उम्र की वजह से जमानत दी जा रही है.

87 मामलों में जमानत पा चुके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के लिए नया 88वां केस बड़ी मुसीबत बना हुआ है. इसी केस के चलते उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है. आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ साल 2019 में बड़े पैमाने पर मुकदमे दर्ज हुए थे. उनके खिलाफ 87 मुकदमे विचाराधीन थे, जिनमें सिर्फ एक में जमानत होना बाकी थी. लेकिन इस 88वें केस ने उन्हें फिर से परेशानी में डाल दिया है. 

इस अंतिम केस में जमानत बाकी

आजम खान पर तीन स्कूलों की फर्जी कागजात से मान्यता लेने के मामले में हाल में ही मुकदमा दर्ज हुआ है. सीतापुर जेल में बंद आजम खान को वारंट तामील करा दिया गया है. इस मुकदमे की वजह से फिलहाल उनकी रिहाई नहीं हो सकेगी. बता दें कि इसी महीने बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया गया कि आजम खान ने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फर्जी बनवा कर मान्यता प्राप्त की थी. अभी इस मामले में सुनवाई नहीं शुरू हुई है. 19 मई को रामपुर कोर्ट में सुनवाई होनी है. 

Advertisement

हाई कोर्ट से इस मामले में मिली थी जमानत

आजम के खिलाफ वक्फ बोर्ड की जमीन गलत तरीके से अपने पक्ष में कराने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. अगस्त 2019 में लखनऊ में पत्रकार अल्लामा जमीर नकवी ने यह मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में आखिरी बार पांच मई को सुनवाई हुई थी, तब फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था. हालांकि 10 मई को इस मामले में उनको जमानत मिल गई. 

बेटे पर 43 और पत्नी पर 22 मुकदमे 

विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 43 और पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ 33 मुकदमे विचाराधीन हैं. अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया था. अब्दुल्ला 23 माह बाद और तंजीम फातिमा 10 माह बाद जमानत पर छूट सकी थीं. 

 

Advertisement
Advertisement