scorecardresearch
 

आजम खान बोले, संसद पहुंचते ही लगा किसी नौटंकी में आ गए हैं

आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुरादाबाद मंडल की कानून समीक्षा पर सवाल उठाया और कहा की यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कानून-व्यवस्था सही है.

Advertisement
X
सपा सांसद आजम खान (IANS)
सपा सांसद आजम खान (IANS)

Advertisement

मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रामपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान ने रामपुर में दिए अपने बयान पर मीडिया को निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें घेरने की कोशिश हो रही है. संसद में अपने पहले दिन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संसद पहुंचते ही लगा जैसे किसी नौटंकी में आ गए हैं.

आजम खान ने तीन तलाक पर भी अपनी बात रखी और कहा कि यह मामला चुटकी भर मुसलमानों का है जबकि और भी कई जरूरी मसले हैं जिन पर गौर फरमाना जरूरी है. आजम खान ने संसद के अपने पहले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि 'जैसे ही वे संसद पहुंचे उन्हें लगा जैसे किसी नौटंकी में आ गए हैं.' आजम खान ने कहा, लोग पगड़ियां, कलगी, तूने बांधे हुए संसद पहुंचे थे. कुछ ने अजीब अजीब अंगूठियां पहन रखी थीं, जैसे मदारी पहनते हैं.

Advertisement

सपा नेता आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुरादाबाद मंडल की कानून समीक्षा पर भी सवाल उठाया और कहा की यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कानून-व्यवस्था सही है. उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर के अफसर रामपुर में खनन करवा रहे हैं और जमकर पैसे खा रहे हैं.

दो दिन पहले झारखंड की मॉब लिंचिंग की घटना पर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि कानून तब काम करेगा, जब कानून की एजेंसियां काम करेंगी. उन्होंने कहा, झारखंड में लड़के को मारा और मारने वाले ही उसे थाने ले गए. थाने में लाने वालों से पुलिस ने यह नहीं पूछा कि आप कौन लोग हैं?

आजम खान का वीडियो वायरल

सपा नेता आजम खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बेहद अपशब्द भाषा का इस्तेमाल किया है. यह वीडियो 29 तारीख का है जिसमें आजम खान अपनी स्पीच के दौरान संबोधित कर रहे हैं. आजम खान ने कहा, 'मैं .... शब्द का खास तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं. जान रहे हैं लोग ये लफ्ज कहां जाकर लग रहा है. समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा, तो समाज कैसे तरक्की करेगा और कैसे सर उठाकर चलेगा.' आजम खान ने आगे कहा, 'शरीफों की इज्जत है वो लोग उतारेंगे. लोग रास्ते बताएंगे, ऐसे लोग देवी देवता अपने आप को बनाएंगे. हमारे मरे हुए मां-बाप पर तीन दिन तक टेलीविजन पर डिस्कस होंगे.'

Advertisement

हालिया लोकसभा चुनाव और अपनी जीत के बारे में आजम खान ने कहा, 'देखा आपने अंजाम क्या हुआ. कितनी दौलत खर्च हुई थी, कितनी ताकत लगाई गई. कहते थे आजम खान जीत गए तो जड़ से नाक निकल जाएगी. अरे नाक नहीं जाने क्या क्या निकल गई यहां. हमने खुद कहते हुए सुना है कि पूरी भारतीय जनता पार्टी हार जाती लेकिन आजम खान नहीं जीतता.' आजम खान ने कहा, 'हम इतने बुरे हैं सिर्फ इसलिए कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. हमारे बच्चों के हाथ में जहालत का बोझ लेकर उनके हाथ में कलम देना चाहते हैं. उन्हें कूड़ा करकट और कचरे का लफ्ज इस्तेमाल किया जाता है, हम उसे हटाकर जिंदगी देना चाहते हैं. जो लोग सिर्फ हमारे बच्चों से साइकिल में पंचर जुड़वाना चाहते हैं, मोटरसाइकिल संभलवाना चाहते हैं, अपनी कोठी बंगला बनवाना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वे बच्चे भी कुर्सियों पर बैठें, उनके पास भी डिग्रियां हों, वो भी शानदार...'

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement