scorecardresearch
 

आजम का PM पर निजी हमला, कहा- जो पत्नी को हक नहीं दे पाया, वह बेटियों को हक की बात करता है

आजम ने कहा, 'बादशाह अपनी मां को तो घर ले आए, अब वह पत्नी को भी घर ले आएं तो हम खुद शुक्रिया अदा करेंगे.'

Advertisement
X
यूपी के मंत्री आजम खान
यूपी के मंत्री आजम खान

Advertisement

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम पर निजी हमला करते हुए अखि‍लेश सरकार के मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ की मां का पैर छू आते हैं. लेकिन वह अपनी पत्नी को कब लाएंगे ये देश जानना चाहता है.

रामपुर में पीएम पर निजी हमला करते हुए आजम ने कहा , 'बादशाह अपनी मां को तो घर ले आए, अब वह पत्नी को भी घर ले आएं तो हम खुद शुक्रिया अदा करेंगे. जो अपनी पत्नी को हक नहीं दे पाया, वो देश की बेटियों को हक देने की बात करता है.'

'गद्दारों से हाथ मिलाते हैं पीएम'
आजम खान गुरुवार को रामपुर में लोगों को 391 ई-रिक्शा वितरित करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की सात पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास किया. जबकि पीएम मोदी पर एक के बाद एक कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बादशाह हमें यानी देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी को पाकिस्तान भेजने की बात कहते हैं, लेकिन खुद बिना बताए पाकिस्तान चले जाते हैं. वह तो बंद कमरे में नवाज शरीफ की मां के पैर छूते हैं और गद्दारों से हाथ मिलाते हैं.'

Advertisement

'फाइव स्टार होटलों में बीफ बंद करवाएं या इस्तीफा दें'
आजम खान बीफ के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि देश के बादशाह फाइव स्टार होटलों में बीफ बंद कराएं या तो फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें. उन्होंने कहा कि बादशाह वह होता है, जो झूठ नहीं बोलता और जो झूठ बोलता है, वह बादशाह नहीं होता. बादशाह रामपुर हमारे यहां आएं और देखें कि स्मार्ट सिटी कैसा होता है.

'कैराना में गुजरात की तरह दंगा की योजना'
उन्होंने कहा कि शामली के कैराना मामले को लेकर बीजेपी की भूमिका बेहद संदेहास्पद है. आजम खान ने कहा, 'बीजेपी यहां पर भी गुजरात की तरह दंगा कराने की योजना तैयार कर रही है. अब भगवा पार्टी आरएसएस के कहने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर दंगा कराने की योजना बना चुकी है.'

Advertisement
Advertisement