scorecardresearch
 

अगर मैंने कराए दंगे, तो कुतुब मीनार पर दे दो फांसी: आजम खान

यूपी के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. आजम ने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुजफ्फरनगर दंगों में उनकी भूमिका साबित हो जाए, तो उन्हें कुतुब मीनार से लटकाकर मार दिया जाए.

Advertisement
X
आजम खान (फाइल फोटो)
आजम खान (फाइल फोटो)

यूपी के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. आजम ने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुजफ्फरनगर दंगों में उनकी भूमिका साबित हो जाए, तो उन्हें कुतुब मीनार से लटकाकर मार दिया जाए.

Advertisement

बीजेपी नेता अक्सर आजम खान को मुजफ्फरनगर दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. इसके जवाब में आजम ने कहा, 'केंद्र की बीजेपी सरकार दंगों की जांच किसी भी एजेंसी से कराने के लिए आजाद है. अगर यह साबित हो जाता है कि मुजफ्फरनगर दंगों के पीछे मेरा हाथ है, तो मैं सरकार से गुजारिश करूंगा कि मुझे कुतुब मीनार से लटकाकर मार दिया जाए.'

शहरी विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान शुक्रवार को बिजनौर में एक चुनावी रैली को संबोध‍ित कर रहे थे. आजम ने कहा, 'प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए मुझ पर सवाल उठाए गए. हकीकत यह है कि मैं एक दिन में 18 फाइलें निपटाता हूं, जिनमें से केवल एक मुस्ल‍िम समुदाय से जुड़ा होता है. अन्य फाइलें हिंदू, सिख या ईसाइयों के होते हैं. मैं इनके बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं करता.'

Advertisement

ऐसे में जब यह चर्चा जोरों पर है कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और यूपी सीएम अख‍िलेश यादव आजम खान से नाराज चल रहे हैं, आजम मुलायम के प्रति वफादारी दिखाने से पीछे नहीं हटे. आजम ने कहा, 'मैं चाहता था कि मुलायम प्रधानमंत्री बनें, पर ऐसा हो नहीं सका.'

आजम ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो आज ऊंचे पद पर बैठे हैं, उन्हें इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वे कोई भी निर्णय ले सकते हैं. हमें लोगों को बचाने वाला सर्वशक्ति‍मान है.'

Advertisement
Advertisement