बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान को सलाह दी की उन्हें गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेकर बड़े दिल वाला बनना चाहिए.
आदित्यनाथ, आजम खान के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में नरसंहार करने वाले नरेंद्र मोदी के लिए मुसलमानों को जबरन वोट देना पड़ा. योगी ने कहा, 'मुझे लगता है आजम खान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए. यदि आजम कह रहे हैं कि गुजरात के मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया तो आजम को गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेनी चाहिए और बड़े दिलवाला बनना चाहिए.'
गौरतलब है कि आजम ने कहा था कि गुजरात के मुसलमानों के पास कोई विकल्प नहीं था और वो असहाय थे. इस पर आदित्यनाथ ने कहा, 'यदि गुजरात के मुसलमान असहाय थे तो आजम को सोचना चाहिए कि आने वाले समय में उनके पास भी कोई विकल्प नहीं होगा.'
IANS से इनपुट