scorecardresearch
 

तब देवयानी मुझसे अमेरिका की पैरवी कर रही थीं: आजम

यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां का कहना है कि आज देवयानी खोबरागड़े मुसिबत में है, लेकिन कभी मेरी यह बहन मुझसे अमेरिका की पैरवी कर रही थी. आजम खां ने अमेरिका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुद को सभ्‍य बताने वाला अमेरिका बताए कि भारतीय राजनयिक के साथ कार्रवाई किस सभ्‍यता का हिस्‍सा है?

Advertisement
X
आजम खां की फाइल फोटो
आजम खां की फाइल फोटो

यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां का कहना है कि आज देवयानी खोबरागड़े मुसिबत में है, लेकिन कभी मेरी यह बहन मुझसे अमेरिका की पैरवी कर रही थी. आजम खां ने अमेरिका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुद को सभ्‍य बताने वाला अमेरिका बताए कि भारतीय राजनयिक के साथ कार्रवाई किस सभ्‍यता का हिस्‍सा है?

Advertisement

शनिवार को मुरादाबाद में आजम खां आए तो वालीबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन के लिए थे, लेकिन युवाओं की भीड़ देखकर उन्‍हें देवयानी खोबरागड़े की याद आ गई. उन्‍होंने कहा, 'बोस्टन हवाई अड्डे पर जब मुझे रोककर पासपोर्ट जमा कराया गया तब मेरी यही बहन (देवयानी खोबरागड़े) मुझे समझा रही थी. वह मुझसे कह रही थी कि अमेरिका में ऐसा होता रहता है. वह अमेरिका की पैरवी कर रही थी. काश! उस वक्त वह (देवयानी) हमारी बात अमेरिकी अधिकारियों को समझ देती तो आज उनके साथ जो हुआ वह नहीं होता.'

आजम खां ने अमेरिका में मुख्यमंत्री से लेकर राष्‍ट्रपति तक के अपमान को गिनाते हुए कहा कि खुद को सभ्य कहलाने वाले अमेरिकी यह बताएं कि भारतीय राजनयिक के साथ जांच के नाम पर की गई कार्रवाई किस सभ्यता का हिस्सा है? उन्‍होंने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वहां एक के बाद दूसरे हर भारतीय के साथ ऐसा ही रवैया रहा है.

Advertisement

आजम ने अमेरिका में बसे भारतीयों से आह्वान किया कि वे अमेरिका छोड़ वापस लौट आएं और अपने देश में रहकर देश की तरक्की के हमराह बनें.

Advertisement
Advertisement