scorecardresearch
 

आजम खान का अमर सिंह पर निशाना- बेइज्जती उनकी होती है जिनकी कोई इज्जत हो

आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश हों या शिवपाल यादव या वो खुद सब नेताजी के साथ हैं.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

Advertisement

समाजवादी कुनबे में कलह पर यूपी के नगर विकास मंत्री ने कहा है कि ये बड़ों की लड़ाई है और वो इस पर बोलने के लिए बहुत छोटे हैं. आजम खान ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) बड़े हैं, वही सब तय करेंगे. मथुरा में एक गौशाला का उद्घाटन करने आए आजम खान ने अमर सिंह का नाम लिए बिना उन पर खूब कटाक्ष किए. आजम खान ने कहा, 'बेइज्जती उनकी होती है जिनकी कोई इज्जत होती है, इज्जत कमाने में पूरी जिंदगी लग जाती है. सड़क पर जो इज्जत मिल जाए वो इज्जत नहीं होती.'

चोर की दाढ़ी में तिनका
समाजवादी कुनबे की मौजूदा उठापटक के लिए अखिलेश यादव की ओर से 'बाहरी व्यक्ति' को जिम्मेदार ठहराने संबंधी बयान को लेकर पूछे जाने पर आजम ने कहा, 'इतिहास तो ऐसा ही है. अमिताभ बच्चन परिवार के साथ जो हुआ, अंबानी परिवार के साथ जो हुआ, सबके सामने है.' अमर सिंह की सफाई पर आजम खान ने चोर की दाढ़ी में तिनका जुमले का इस्तेमाल किया. आजम खान ने मीडिया से ये भी कहा कि अमर सिंह को इतनी अहमियत ही क्यों दे रहे हैं.

Advertisement

समाजवादी पार्टी में सब नेताजी के साथ
आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश हों या शिवपाल यादव या वो खुद सब नेताजी के साथ हैं. बीजेपी की ओर से नेताजी के संन्यास लेने की बाबत पूछे जाने पर आजम ने कहा , 'अब हम इनकी बात मानेंगे, इससे अच्छा तो हाथी की बात मान लें.'

Advertisement
Advertisement