समाजवादी कुनबे में कलह पर यूपी के नगर विकास मंत्री ने कहा है कि ये बड़ों की लड़ाई है और वो इस पर बोलने के लिए बहुत छोटे हैं. आजम खान ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) बड़े हैं, वही सब तय करेंगे. मथुरा में एक गौशाला का उद्घाटन करने आए आजम खान ने अमर सिंह का नाम लिए बिना उन पर खूब कटाक्ष किए. आजम खान ने कहा, 'बेइज्जती उनकी होती है जिनकी कोई इज्जत होती है, इज्जत कमाने में पूरी जिंदगी लग जाती है. सड़क पर जो इज्जत मिल जाए वो इज्जत नहीं होती.'
चोर की दाढ़ी में तिनका
समाजवादी कुनबे की मौजूदा उठापटक के लिए अखिलेश यादव की ओर से 'बाहरी व्यक्ति' को जिम्मेदार ठहराने संबंधी बयान को लेकर पूछे जाने पर आजम ने कहा, 'इतिहास तो ऐसा ही है. अमिताभ बच्चन परिवार के साथ जो हुआ, अंबानी परिवार के साथ जो हुआ, सबके सामने है.' अमर सिंह की सफाई पर आजम खान ने चोर की दाढ़ी में तिनका जुमले का इस्तेमाल किया. आजम खान ने मीडिया से ये भी कहा कि अमर सिंह को इतनी अहमियत ही क्यों दे रहे हैं.
समाजवादी पार्टी में सब नेताजी के साथ
आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश हों या शिवपाल यादव या वो खुद सब नेताजी के साथ हैं. बीजेपी की ओर से नेताजी के संन्यास लेने की बाबत पूछे जाने पर आजम ने कहा , 'अब हम इनकी बात मानेंगे, इससे अच्छा तो हाथी की बात मान लें.'