समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह से नजदीकी किसी से छुपी नहीं है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आजम खान ने मुलायम सिंह के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. अपने चुनाव क्षेत्र रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मुलायम को ‘हिजड़ा’ कहा.
‘पर्दाफाश’ नाम के एकाउंट से यह वीडियो यूट्यूब पर 12 अगस्त 2014 को अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक सिर्फ दो दिनों में ही इस वीडियो को 19 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खबरें हैं कि आरएलडी नेता अमर सिंह से मुलायम सिंह की नजदीकी एक बार फिर बढ़ रही है, हाल ही में दोनों एक ही मंच पर भी नजर आए थे. ऐसे में मुलायम सिंह के परिवार के बाद सपा में सबसे बड़े नेता आजम खान के लिए यह वीडियो सिरदर्द साबित हो सकता है. हालांकि इसके समय और प्रमाणिकता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
इस वीडियो में आजम खान रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका दावा है कि अगले दो-तीन सालों में वे रामपुर का विकास चंड़ीगढ़ की तर्ज पर करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जिले में बड़ा जबरदस्त इंकलाब आएगा और हम रामपुर को इंशाअल्लाह उम्मीद करते हैं कि अगले दो तीन बरसों में चंडीगढ के बराबर देखेंगे. मैं गैर नहीं हूं, ...मैंने सुना कि ये सारा विकास मुलायम सिंह यादव साहब ने कराया है. लेकिन स्वार में मुलायम सिंह यादव कुछ नहीं करा सके, वहां वह हिजड़े साबित क्यों हुए, मैं नहीं समझता. टांडा में उनकी ताकत कहां चली गई? शाहबाद में कहां चली गई? मिलख, बिलासपुर में कहां चली गई? ये कैसे मुलायम सिंह यादव थे, जो सिर्फ रामपुर शहर तक तो अपनी मर्दानगी दिखा सके और बाकी पूरे जिले और पूरे उत्तर प्रदेश में उनके सियासी हिजड़ेपन के अलावा हमें और कुछ देखने को नहीं मिला. अब होगा, अब होगा काम. काम तो हम देख रहे हैं, बड़ी तेजी से हो रहा है.’ 1.27 मिनट के इस वीडियो में अंतिम 15 सेकेंड का वीडियो ब्लैंक है.
देखें वीडियो...