scorecardresearch
 

आजम खान को बड़ा झटका, आज नहीं ले पाएंगे शपथ, कोर्ट ने विधानसभा जाने की नहीं दी अनुमति

आजम खान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से उतरे थे. इस सीट ने उन्हें फिर जीत मिली है. आजम खान ने विधानसभा में रहने का फैसला किया है. ऐसे में उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया. रामपुर से लोकसभा सांसद थे.

Advertisement
X
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं आजम खान
  • आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से दिया इस्तीफा

जेल में बंद सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है. वे आज विधानसभा में जाकर विधायक पद की शपथ नहीं ले पाएंगे. दरअसल, कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें आजम खान को शपथ के लिए विधानसभा जाने की अनुमति मांगी गई थी. 

Advertisement

आजम खान ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

सपा नेता आजम खान ने हाल ही में भी अखिलेश यादव के साथ लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वे रामपुर से लोकसभा सांसद थे. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में वे रामपुर विधानसभा सीट से उतरे थे. इस सीट ने उन्हें फिर जीत मिली है. आजम खान ने विधानसभा में रहने का फैसला किया है. ऐसे में उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया. 

 

 

विधानसभा में नए विधायक ले रहे शपथ

यूपी विधानसभा में नए विधायकों के शपथ लेने का दौर जारी है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. बाकी बचे विधायक आज शपथ ले रहे हैं.

आजम और मुख्तार के बेटे ने ली शपथ

Advertisement

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने विधायक पद की शपथ ली है. अब्दुल्ला आजम खान रामपुर की स्वार सीट से जीते हैं. जबकि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से विधायक हैं. 

अब्बास अंसारी को मिली हाईकोर्ट से राहत

उधर, अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने चुनाव आयोग और यूपी सरकार से 27 अप्रैल तक जवाब मांगा है. दरअसल, अब्बास अंसारी पर चुनाव प्रचार के दौरान अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा था. उन्होंने प्रचार के दौरान कहा था कि सपा सरकार बनने पर पहले अधिकारियों से हिसाब लिया जाएगा, मैं अखिलेश यादव से बात कर के आया हूं कि 6 महीनों तक अधिकारियों के ट्रांसफर नहीं होंगे. पहले उनसे हिसाब होगा. (इनपुट- पंकज श्रीवास्तव)

Advertisement
Advertisement