समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के मंत्री आजम खान ने बीफ विवाद पर बीजेपी और केंद्र पर बड़ा हमला बोला है. आजम खान ने दादरी कांड को संयुक्त राष्ट्र में उठाया है. आजम ने यूएन महासचिव बान की मून को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर आरोप लगाया है कि वह भारत में मुसलमानों के जनसंहार की साजिश रच रहा था.
आजम खान ने दावा किया है कि यह जानकारी उन्हें अखबारों की रिपोर्ट्स से मिली है. उन्होंने लिखा है कि संघ अपनी इस योजना में कामयाब नहीं हो पाया, क्योंकि मीडिया की मामले पर नजर थी. उन्होंने यूएन से दखल की मांग करते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश हो रही है.
कारणः इसलिए उठाया यूएन में मुद्दा
आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थानीय मुद्दे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा रहे हैं. इसलिए हम भी भारत में सांप्रदायिक हिंसा के बढ़ते मामलाों का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाएंगे.
दावाः 90 फीसदी बूचड़खाने बीजेपी नेताओं के
आजम ने इस विवाद में बीजेपी विधायक संगीत सोम का भी नाम लिया. उन्होंने दावा किया कि यूपी में 90 फीसदी बूचड़खाने बीजेपी नेताओं के हैं. बोले- मैंने तो यहां तक भी सुना है कि इनमें से एक में तो खुद संगीत सोम भी पार्टनर हैं.
एजेंडाः बिहार चुनाव का
आजम ने इस चिट्ठी में बिहार चुनाव का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि बिहार चुनाव का एजेंडा ही बदलकर बीफ पर आ गया है. अब वहां विकास पर कोई बात नहीं करता. क्या किसी को सिर्फ इसलिए मारा जा सकता है कि उस पर गाय की हत्या करने का आरोप है? जस्टिस काटजू का तो किसी ने विरोध तक करने की कोशिश नहीं की.
और अपीलः PM मोदी से
आजम ने पीएम से अपील की है कि जो लोग सांप्रदायिकता और हिंसा फैलाते हैं, उन पर काबू रखें. साथ ही कहा है कि देश में जिन फाइव स्टार होटलों में गोमांस परोसा जाता है, उनकी बाबरी मस्जिद की तरह ही ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए.