उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उन पर गाली-गलौच करने का आरोप लगा है और ये आरोप लगाये है उनके सचिवों ने.
इस संबंध में आजम खान के सचिव जे एस नेगी और बीबी सिंह के अलावा पांच अतिरिक्त निजी सचिवों ने उनकी शिकायत उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री से की है.
इन अधिकारियों ने यूपी के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि वे आजम खान के इस व्यवहार से तंग आ चुके हैं और उनका ट्रांसफर किया जाए.
अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि आजम खान आदतन अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और बेवजह गालियां देते हैं. चीजें हद से बाहर जा चुकी हैं इसलिए हमने आपको चिट्ठी लिखने का मन बनाया.
आपको बता दें कि आजम खान के सचिव फिलहाल कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हैं.