रामपुर के नवाब खानदान से चल रही नगर विकास मंत्री आजम खां की अदावत अब नए मुकाम की ओर है. शहर में नवाबी दौर में बनाए गए द्वारों को ढहवाने के बाद अब आजम खां ने वहां के डीएम को खत लिखकर लगभग सवा सौ साल पुराने रामपुर किले के द्वारों को भी ढहाने को कह दिया है.
22 नवम्बर को रामपुर के डीएम को आजम खां ने लिखा है कि शहर के बीचों-बीच बना हुआ किला पूरे शहर की सुंदरता को धूप और रोशनी से रोक रहा है. यह रामपुर वालों के लिए प्रकोप के तौर पर महसूस किया जा रहा है. किले के दोनों द्वार जीर्ण-शीर्ण होने से बड़े हादसे का अंदेशा है. आम लोगों की जानमाल का नुकसान हो, उससे पहले पीडब्लूडी से जांच कराकर यदि उसे गिराया जाना आवश्यक हो, तो उसमें कोई देर न लगाई जाए.
आजम ने लिखा है कि इस प्रकार की इमारतें और बनावटें अपराध का कारण भी होती हैं और इन दरवाजों में बनी कोठरियां कुकर्म के लिए जानी जाती हैं. रामपुर की पूर्व सांसद नूर बानो का कहना है कि यह इमारत सौ-सवा सौ साल पुरानी है. अपने किसी एक वजीर की सनक के कारण कोई सरकार ही उसे गिराने पर आमादा हो जाए, तो क्या कहा जा सकता है.