आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा के धर्मेंद्र यादव के बीच मुकाबला है. बीजेपी के निरहुआ ने एक बार फिर बढ़त बनाई है. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अखिलेश के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर 23 जून को मतदान हुआ था. आज चुनाव नतीजे आने हैं. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
अपडेट्स
- बसपा उम्मीदवार गुड्डू जमाली ने स्वीकार की हार. आजतक से गुड्डू जमाली ने कहा कि मैं डमी कैंडिडेट नहीं था.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं. निरहुआ सपा उम्मीदवार से 12301 वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के धर्मेंद्र यादव पर 10854 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ 7224 वोट से आगे. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे निकल गए हैं. निरहुआ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के धर्मेंद्र यादव पर 3002 वोट से बढ़त बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ को 1 लाख 74 हजार 654 वोट मिले हैं. सपा उम्मीदवार ने 1 लाख 71 हजार 652 वोट मिले हैं.
- आजमगढ़ में सपा ने मामूली बढ़त बनाई है. सपा के धर्मेंद्र यादव 66 वोट से आगे हो गए हैं. यहां बीजेपी के निरहुआ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब तक सपा को 106312, बीजेपी 106246 और बसपा के गुड्डू जमाली को 87433 वोट मिले हैं.
- आजमगढ़ में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां एक बार फिर बीजेपी के निरहुआ ने वापसी की है. निरहुआ अब तक 2534 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव पिछड़ गए हैं. वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
- सपा के धर्मेंद्र यादव आगे निकल गए हैं. धर्मेंद्र यादव को अब तक 45473 वोट मिले हैं. बसपा के गुड्डू जमाली 39383 वोट के साथ दूसरे नंबर हैं. बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. निरहुआ को 35420 वोट मिले हैं.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ फिर से आगे निकल गए हैं. अब तक निरहुआ को 10755, सपा के धर्मेंद्र यादव को 10257, बसपा के गुड्डू जमाली को 6630 वोट मिले हैं.
- सपा के धर्मेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को पीछे कर दिया है. धर्मेंद्र अब 150 वोट से आगे निकल गए हैं.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ की बढ़त कम हो रही है. निरहुआ अब 745 वोट से आगे हैं. बसपा के गुड्डू जमाली दूसरे और सपा के धर्मेंद्र यादव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव ने 2020 वोट से बढ़त बना ली है. सपा के धर्मेंद्र दूसरे स्थान पर हैं.
- बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ 647 वोट से आगे, सपा के धर्मेंद्र यादव पिछड़े.
काउंटिंग शुरू होते ही धर्मेंद्र ने लगाए आरोप
सपा के लिए प्रतिष्ठापरक आजमगढ़ सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू होते ही पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बड़ा आरोप लगा दिया है. धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मतगणना केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की जा रही है.
कुछ देर बन गई थी भ्रम की स्थिति- SSP
धर्मेंद्र यादव के आरोप पर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य की सफाई आई है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र यादव भी मतगणना केंद्र के अंदर जा चुके हैं. आजमगढ़ के एसएसपी ने कहा कि यहां सभी उम्मीदवार आ सकते हैं. उनके पास कार्ड होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Sangrur: CM मान की सीट पर हारी AAP, अकाली दल (A) के सिमरनजीत जीते
उन्होंने ये भी कहा कि सपा के एजेंट्स पहले से ही अंदर हैं तो ईवीएम को लेकर सवाल का कोई मतलब नहीं है. आजमगढ़ एसएसपी ने दावा किया कि निष्पक्ष तरीके से मतगणना का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां कोई झड़प या कहासुनी नहीं हुई, केवल कुछ देर के लिए भ्रम की स्थिति बन गई थी. इसे अब दूर कर लिया गया है.
मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा
आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. मल्टी लेयर सुरक्षा का ऐसा इंतजाम है कि परिंदा भी पर ना मार सके. मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
बीजेपी से निरहुआ मैदान में
भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ सीट से उपचुनाव में भी दिनेश लाल यादव निरहुआ को ही मैदान में उतारा है. पार्टी ने 2019 के चुनाव में भी निरहुआ को ही उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, तब निरहुआ को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हरा दिया था.
अखिलेश के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट
आजमगढ़ लोकसभा सीट से साल 2019 में सांसद निर्वाचित हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे. विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई आजमगढ़ सीट के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी.