उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बना सकती है. धर्मेंद्र यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे हैं. धर्मेंद्र यादव एक बार मैनपुरी और दो बार बदायूं से सांसद रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव को बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य के खिलाफ हार मिली थी.
आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इन सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं. 26 जून को नतीजे आएंगे.
बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ सीट से उतारा था. हालांकि वो चुनाव हार गए थे. इसके अलावा बीजेपी ने रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है.
इससे पहले कहा जा रहा था कि बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव का टिकट दिया जा सकता है, चर्चा थी कि दलित वोट को लेकर अखिलेश यादव बड़ा दांव चल रहे हैं, लेकिन इस पर मुहर नहीं लगी. उधर, चर्चा ये भी है कि आजमगढ़ से डिंपल यादव को भी टिकट मिल सकता है.