scorecardresearch
 

यूपी: बांदा जेल में बंद मऊ विधायक मुख्तार अंसारी से आजमगढ़ पुलिस ने की पूछताछ

शनिवार को बांदा जेल पहुंची आजमगढ़ पुलिस, आगे की पूछताछ कर रही है. मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव समेत आजमगढ़ पुलिस की 5 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. 

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूछताछ के लिए बांदा जेल पहुंची आजमगढ़ पुलिस
  • शुक्रवार को भी कर चुकी है पूछताछ

आज़मगढ़ पुलिस मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए शनिवार को फिर बांदा जेल पहुंची. इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है. जिसमें मुख्तार ने बयान देते हुए कहा था कि तरवा थाना के अंतर्गत 2015 में हुई एक मजदूर की हत्या के समय वह आगरा जेल में था. इस मामले में मुख्तार समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जिसमें मुख्तार अंसारी पर साजिश रचने का आरोप है.

वहीं अब शनिवार को बांदा जेल पहुंची आजमगढ़ पुलिस, आगे की पूछताछ कर रही है. मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव समेत आजमगढ़ पुलिस की 5 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

बता दें कि पूर्वांचल की मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार अंसारी, बांदा जेल में बंद है. हाल ही में मुख्तार को पंजाब के रोपड़ की जेल से कुछ दिन पहले ही यूपी लाया गया था. सुप्रीम कोर्ट तक चली कानूनी लड़ाई के बाद मुख्तार को रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल लाया जा सका था. 

उत्तर प्रदेश में मुख्तार पर अब तक 52 मुकदमे दर्ज हैं, उसके गैंग के 96 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं और उसकी 192 करोड़ की ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने और गिराने की कार्रवाई भी हुई है. 

 

 

Advertisement
Advertisement