उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीए की स्टूडेंट के दोस्त ने ही उसके साथ पहले तो रेप किया और फिर एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की को ब्लैकमेल कर अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला.
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में पांच महीने पहले पीड़िता से इलाके के ही युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया और इसका अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर आरोपी कई बार पीड़िता का रेप करता रहा. हद तो तब हो गई जब उसने पीड़ित स्टूडेंट पर अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू किया.
लड़की ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर सभी आरोपियों पर रेप का मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल सारे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता के दोस्त और पांच साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
लड़की ने सुनाई आपबीती...
गंगागंज इलाके में रहने वाली बीए 2nd ईयर की स्टूडेंट ने पुलिस को बताया, 'दो महीने पहले मैं कॉलेज जाने के लिए रोज की तरह टेंपो स्टैंड पर खड़ी इंतजार कर रही थी, तभी मेरा कॉलेज फ्रेंड अश्वनी प्रताप सिंह अपनी बाइक से गुजरा. अश्वनी ने मुझे बाइक से कॉलेज छोड़ने को कहा तो परिचित होने पर मैं उसकी बाइक पर बैठ गई. रास्ते में अश्वनी ने कुछ काम का बहाना कर अपनी आंटी के घर चलने को कहा और वहां पहुंच कर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. आरोपी अश्वनी ने बेहोशी की हालत में मेरा रेप किया और इसका वीडियो बना डाला. इसके बाद अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर कई बार रेप किया. मैंने बदनामी के डर से परिजनों को कुछ नहीं बताया. बीती 16 तारीख को अश्वनी ने जबरदस्ती अपने साथियों के साथ शारीरिक बनाने को कहा और धमकाया भी. मैं वहां से बहाना बनाकर आ गई और परिजनों से पूरी बात बताई.'
छात्रा के परिजनों ने थाना पनकी में आरोपी अश्वनी प्रताप सिंह और उसके पांच साथियों के खिलाफ रेप और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसएसपी कानपुर ने बताया- 'हमने पनकी की छात्रा की रिपोर्ट दर्ज की है, उसने रेप होने की रिपोर्ट लिखाई है, आरोपी अश्वनी और पांच अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है. हम एमएमएस बनाने की भी जांच कर रहे हैं.'