scorecardresearch
 

हाथी से गिरे बाबा रामदेव, संतों को सिखा रहे थे योग अभ्यास

योग गुरु बाबा रामदेव हाथी के ऊपर से गिर पड़े. बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर प्राणायाम कर रहे थे. हाथी के हिलने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह हाथी की पीठ से फिसकर नीचे गिर पड़े. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक पल के लिए लोग घबरा गए.

Advertisement
X
संतुलन बिगड़ने पर हाथी से गिरे बाबा रामदेव (फोटो- वायरस वीडियो से)
संतुलन बिगड़ने पर हाथी से गिरे बाबा रामदेव (फोटो- वायरस वीडियो से)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योग करते हुए हाथी से गिरे बाबा रामदेव
  • गनीमत यह है कि रामदेव को चोट नहीं लगी
  • मथुरा के एक आश्रम में योग कर रहे थे रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव हाथी के ऊपर से गिर पड़े. बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर प्राणायाम कर रहे थे. हाथी के हिलने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह हाथी की पीठ से फिसकर नीचे गिर पड़े. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक पल के लिए लोग घबरा गए. 

Advertisement

असल में, बाबा रामदेव ने मथुरा में महावन के रमणरेती आश्रम में योग शिविर लगाया था. इसी दौरान वह हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे. जब हाथी ने अपना कदम-ताल शुरू किया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह हाथी की पीठ से फिसल गए.

गनीमत यह रही कि रमणरेती आश्रम में रेती होने के कारण वहां पर दलदल बना हुआ था और उन्हें गिरने के कारण कोई भी चोट नहीं आई. वह झटपट से खड़े होकर हंसने लगे लेकिन उनके हाथी के ऊपर से गिर जाने के बाद वहां पर मौजूद सभी संत एवं श्रद्धालु भौ-चक्के रह गए.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 
 

बता दें कि सोमवार को योग गुरु रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखाया था. मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया था. इस दौरान एक हाथी पर बाबा रामदेव ने योग के आसन किए थे. उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जो करीब 22 सेकेंड का है, जिसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं.

 

अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वह हाथी से नीचे गिर जाते हैं. हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. गत सोमवार को बाबा रामदेव ने आसनों से होने वाले लाभों के बारे में संतों को जानकारी दी थी. उन्होंने अनुलोम-विलोम व अन्य योग बताए थे. बाबा ने कहा कि योग करने से कठिन से कठिन रोग भी गायब हो जाते हैं. लोगों को प्रातः एवं शाम को योग करना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement