scorecardresearch
 

Ghaziabad: लोनी में भी चला बुलडोजर, 8 अवैध फैक्ट्रियां ध्वस्त

लोनी बॉर्डर के पास कृष्णा विहार में अवैध रूप से संचालित आठ फैक्ट्रियों को तहस-नहस कर दिया गया है. लोनी में प्रदूषण फैलाने वाली तमाम अवैध फैक्ट्रियों संचालित है. जिसमें केमिकल भट्टियों की मदद से तांबा और एल्यूमीनियम निकाला जाता है.

Advertisement
X
अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियां
अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अवैध फैक्ट्रियों से निकाला जाता था तांबा और एल्यूमीनियम
  • लोनी में सबसे अधिक प्रदूषण

उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चल रहा है. गाजियाबाद के लोनी में भी बुलडोजर का इस्तेमाल कर कार्रवाई की गई है. यहां पर आठ अवैध फैक्ट्रियों को पलक झपकते ही ध्वस्त कर दिया गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगरपालिका ने साथ मिलकर कड़ी कार्रवाई की है.

Advertisement

लोनी बॉर्डर की सेवा धाम पुलिस चौकी के पास कृष्णा विहार में अवैध रूप से संचालित आठ फैक्ट्रियों को तहस-नहस कर दिया गया. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर पालिका परिषद लोनी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के निर्देशन में कार्रवाई की गई.

जेसीबी की मदद से अवैध रूप से संचालित यूनिट को तहस-नहस कर दिया गया. इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद थे. लोनी में प्रदूषण फैलाने वाली तमाम अवैध फैक्ट्रियों संचालित है. जिसमें केमिकल भट्टियों की मदद से तांबा और एल्यूमीनियम निकाला जाता है. यही नहीं क्षेत्र में रंगाई की तमाम अवैध युनिट भी संचालित हैं. जिसकी वजह से लोनी क्षेत्र में प्रदूषण अधिक रहता है.

लगातार प्रदूषण फैला रही कंपनियों की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखकर एन0जी0टी0 के आदेशों पर अवैध रूप से संचालित प्रदूषण फैलाने वाली यूनिट को तत्काल बंद करने के आदेश दिया गया है.

Advertisement
अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियां
अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियां

उप जिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि लोनी इलाके में तमाम फैक्ट्रियां अवैध तरीके से चलाई जा रही है जिससे प्रदूषण फैल रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन ने यहां मौजूद आठ फैक्ट्रियों को चिन्हित किया था.  इन को लगातार नोटिस भी जारी किए गए थे. जिसके बावजूद यह चोरी छुपे धातु गलाने और तार जलाकर तांबा निकालने की भट्ठी चला रहे थे. प्रशासन ने आगाह किया है कि प्रदूषण फैलाने वाली अवैध यूनिट को तुरंत बंद कर दें और अगर ऐसा नहीं होता है, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

 

Advertisement
Advertisement