बीएसपी की पिछली सरकार में हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के मुख्य आरोपी के तौर पर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा पर सपा सरकार की मेहरबानियों का सिलसिला जारी है.
2012 में बीएसपी सरकार के भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव जीतने वाली सपा अब पिछली सरकार के सबसे बड़ें दागी मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के बूते पूर्वांचल जिलों में कुशवाहा तबके की बड़ी आबादी को अपने साथ जोडऩे की जुगत में लगी है. बुधवार, 9 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर से पूर्व घोषित पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को हटाकर कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा को पार्टी का टिकट थमा दिया है.
इसके अलावा सपा ने देवरिया लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व आईएएस रामेंद्र त्रिपाठी की जगह बालेश्वर यादव, संतकबीर नगर से प्रत्याशी अब्दुल कलाम के स्थान पर भालचंद्र, लालगंज ( सुरक्षित) सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार दारोगा प्रसाद सरोज की जगह बेचई सरोज और श्रावस्ती से सपा विधायक यासिर शाह को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है.