scorecardresearch
 

एक्सप्रेस वे पर जन्मा बच्चा तो नाम रख दिया ‘टीपू’, अखिलेश ने दी बधाई

प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाई जा रही एक महिला ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. बेटे के जन्म से गदगद पिता शिवपाल यादव ने बच्चे का नाम भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर ही ‘टीपू’ रख दिया. बाद में महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो महिला ने दो और बच्चियों को जन्म दिया. अब मां और उनके तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. अखिलेश यादव ने भी पूरे परिवार को बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाई जा रही एक महिला ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. बेटे के जन्म से गदगद पिता शिवपाल यादव ने बच्चे का नाम भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर ही ‘टीपू’ रख दिया. बाद में महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो महिला ने दो और बच्चियों को जन्म दिया. अब मां और उनके तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. अखिलेश यादव ने भी पूरे परिवार को बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

बताया जा रहा कि बांगरमऊ के हयातपुर भौंरा गांव निवासी शिवपाल सिंह यादव की पत्नी मीरा यादव को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई. इस पर शिवपाल फौरन पत्नी को एक निजी गाड़ी से एक्सप्रेस वे से लखनऊ ले जाने लगे. एक्सप्रेस वे पर ही खंभौली गांव के हवाई पट्टी पर वाहन के अंदर ही महिला ने एक बेटे को जन्म दे दिया. बाद में महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसने दो और बच्चियों को जन्म दिया.

Advertisement

पिता शिवपाल यादव ने कहा कि बेटे का जन्म जिस जगह हुआ, उसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनवाया था. अखिलेश यादव के बचपन का नाम टीपू है. इसलिए उन्होंने भी अपने बच्चे का नाम टीपू रखने का फैसला किया है. गौरतलब है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान किया गया था. इस एक्सप्रेस वे पर ही हवाई पट्टी का भी निर्माण किया गया है. अखिलेश के कार्यकाल में चुनाव से ठीक पहले इसी हवाई पट्टी पर वायु सेना के कई विमानों ने टच डाउन किया था.

Advertisement
Advertisement