तीन महीने के अंदर दूसरी बार यमुना एक्सप्रेस वे का टोल टैक्स बढ़ गया है. टोल चलाने वाली कंपनी जेपी इंफ्राटेक ने यह बढ़ोतरी 10 से लेकर 30 रुपये तक की है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर टकराई एक के बाद एक 25 गाड़ियां
अब दुपहिया और तिपहिया वाहनों को 165 की बजाय 175, जबकि कार और जीप को 330 की बजाय 360 रुपये टोल देना होगा. हल्के कमर्शियल वाहनों का टोल 550 से बढ़ाकर 565
रुपये कर दिया गया है. हालांकि बसों, ट्रकों और दूसरे भारी वाहनों के टोल रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 15 राज्यों के 62 टोल खत्म
2012 में शुरू हुआ 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है. इस साल जनवरी में टोल टैक्स बढ़ाने की इजाजत दी गई थी, जिसके बाद 10 से 80 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल में बढ़ोतरी की गई थी. जेपी इंफ्राटेक का कहना है कि सरकार ने जो सालाना बढ़ोतरी की दरें तय की हुई हैं, उसी के आधार पर टोल टैक्स बढ़ाया गया है.