
उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. नया मामला बदायूं जिले का है जहां 50 वर्षीय महिला का गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी गई. गैंगरेप कांड में संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को संस्पेंड कर दिया गया है तो विपक्षी दलों की ओर से घटना की कड़ी निंदा की जा रही है. मायावती ने गैंगरेप के दोषियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है. इस बीच समाजवादी पार्टी का एक दल गुरुवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने जाएगा.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने आज बुधवार को ट्वीट कर घटना पर चिंता जताई और दोषियों को सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह मांग.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) January 6, 2021
सपा भेजेगी जांच समिति
प्रदेश के एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए कहा कि बदायूं में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलाने वाला है. भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले. भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने.
बदायूँ में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलानेवाला है. भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2021
भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने. pic.twitter.com/YcBXpkGCKw
तो वहीं समाजवादी पार्टी का एक दल गुरुवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने जाएगा. बदायूं केस को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 4 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है जो गुरुवार को पीड़िता के घर जाकर घटना की रिपोर्ट तैयार करेगी और उसे पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगी. समिति में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के अलावा राजपाल कश्यप, अगम मौर्य और विधायक ओंकार यादव को रखा गया है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश ईकाई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बदायूं में 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप किया गया. दरिंदों ने हैवानियत के बाद गुप्तांग में डाली रॉड, पैर, फेफड़े और पसली को भी चोट पहुंचाई गयी. आदित्यनाथ की पुलिस ने केस को छुपाने के लिए 2 दिन तक पोस्टमार्टम नहीं कराया. आखिर आदित्यनाथ कब तक अपनी नाकामी पर पर्दा डालते रहेंगे?
बदायूं में 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप किया गया।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 6, 2021
दरिंदो ने हैवानियत के बाद गुप्तांग में डाली रॉड, पैर, फेफड़े और पसली को भी चोट पहुंचाई गयी।
आदित्यनाथ की पुलिस ने केस को छुपाने के लिए 2 दिन तक पोस्टमार्टम नहीं कराया।
आखिर आदित्यनाथ कब तक अपनी नाकामी पर पर्दा डालते रहेंगे? pic.twitter.com/3edBDXYLvN
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि उप्र में महिला सुरक्षा महज प्रचार एवं सरकार के भाषणों में सिमट कर रह गई है. बदायूं में महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत ने समूचे प्रदेश को फिर शर्मसार किया है. सत्ता के मद में चूर सरकार ने इस मामले को भी दबाने का प्रयास किया.
पूजा करने गई थी महिला
बदायूं में रविवार को 50 वर्षीय महिला अपने गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. लेकिन उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो गैंगरेप की पुष्टि हुई.
देखें: आजतक LIVE TV
पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के गुप्तांग पर चोटें आई हैं और उसके पैर भी फैक्चर पाया गया है. पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप, हत्या का मामला दर्ज किया है और तीन लोगों को नामजद भी किया है. पुलिस की ओर से इस मामले में एक्शन के लिए चार टीमें बनाई गई हैं.
दूसरी ओर गैंगरेप और बाद में हत्या के इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में अब तक कुल दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश है.