scorecardresearch
 

'अखिलेश के विधायक रामखिलाड़ी के घर से बरामद हुई थी बदायूं गैंगरेप पीड़िता', पिता का आरोप

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मई महीने में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई एक किशोरी के पिता नत्थूलाल ने सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मई महीने में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई एक किशोरी के पिता नत्थूलाल ने सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

नत्थूलाल का आरोप है कि पीड़िता सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव के घर से बरामद हुई. लेकिन पुलिस ने उसकी बरामदगी कहीं और से दिखाई.

पीड़िता के पिता ने स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर सपा विधायक, पुलिस अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित दस लोगों पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का आग्रह किया है.

पीडि़ता के पिता नत्थूलाल की तरफ से जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार की अदालत में सोमवार को दाखिल अर्जी के अनुसार, 'विमलेश उर्फ प्रवेश यादव, वीरेश और वीरेन्द्र यादव नाम के तीन युवकों ने पांच मई को 16 साल की लड़की का अपहरण कर लिया था और उसके बाद कई दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया.'

उनका आरोप है कि सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी आर पी अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह, इस्लामनगर के थानाध्यक्ष सतीश यादव, महिला थाने की प्रभारी सुनीता मिश्रा, उपनिरीक्षक बाबूराम और रेखा यादव नाम की एक महिला ने आरोपियों की सहायता की और उन्हें बचाने की कोशिश करते रहे.

Advertisement

नत्थूलाल ने मांग की है कि इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए. अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की है.

Advertisement
Advertisement