बदायूं में एक नाबालिग से गैंगरेप मामले में आरोपी दो पुलिस कांस्टेबल में से एक को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने कांस्टेबल अवनीश यादव को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह बरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ रहे थे.
बताया जाता है कि कांस्टेबल की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स, बदायूं और बरेली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था. गिरफ्तारी के बाद कांस्टेबल अवनीश यादव ने कहा कि वह निर्दोष हैं और वह एक पारिवारिक आदमी हैं, लिहाजा ऐसी हरकत नहीं कर सकते.
सिटी एसपी लल्लन सिंह ने बताया कि कांस्टेबल अवनीश यादव और वीर पाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 31 दिसंबर 2014 की रात 14 साल की नाबालिग को उसके घर से अगवा किया और मुसाझाग पुलिस स्टेशन लेकर आए. यहां दोनों ने बारी-बारी नाबालिग से रेप किया.
मामले में लड़की की मां की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद से दोनों फरार थे. मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. पुलिस वीर पाल सिंह की तलाश में जुटी हुई है.