बदायूं के कटरा सआदतगंज में नाबालिग बहनों के साथ रेप और शव को पेड़ पर टांगने के मामले में सीबीआई गुरुवार को मुख्य गवाह बाबूराम उर्फ नजरू को गेस्ट हाउस ले आई.
देर रात तक सीबीआई नजरू से पूछताछ करती रही. नजरू को इस तरह से गांव से लाने के बाद चर्चा है कि सीबीआई जल्द ही केस का खुलासा कर सकती है. आरोपियों के नार्को टेस्ट के बाद सीबीआई दो-तीन दिन से कटरा सआदतगंज के बाजार और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही थी. उसने कई ऐसे लोगों से भी पूछताछ की जिसने गांव में चर्चाएं तेज कर दी.
गुरुवार को सीबीआई अचानक कटरा सआदतगंज पहुंची और वारदात के मुख्य गवाह
बाबूराम उर्फ नजरू को लेकर गेस्ट हाउस आ गई. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई पीडि़त परिवारवालों द्वारा दिए गए एक लाख
रुपये के बारे में नजरू से जानकारी लेगी.
इसके अलावा पूछताछ और पड़ताल के दौरान सीबीआई को कई ऐसे बिंदुओं के बारे में
जानकारी मिली हैं जिनमें काफी विरोधाभास हैं. नजरू को उठाए जाने के बाद सीबीआई द्वारा जल्द केस के खुलासे की चर्चाएं
हैं.
बताते चलें कि नजरू ही वह व्यक्ति है जिसका कहना था कि उसकी आरोपितों के साथ हाथापाई हुई थी और उन लोगों ने
उसे तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.