scorecardresearch
 

बदायूं रेप: पीडि़त परिवार का हो सकता है नार्को टेस्ट

बदायूं के कटरा सआदतगंज कांड की हकीकत जानने में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी तफ्तीश को नए सिरे से पीड़ित परिवार से जुड़े लोगों पर केंद्रित कर दिया है.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

बदायूं के कटरा सआदतगंज कांड की हकीकत जानने में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी तफ्तीश को नए सिरे से पीड़ित परिवार से जुड़े लोगों पर केंद्रित कर दिया है.

Advertisement

नतीजे पर पहुंचने के लिए सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को मंडी स्थित गेस्ट हाउस में पीडि़त पक्ष के कुछ पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों को बुलाकर पूछताछ की. इन लोगों में से ज्यादातर वे लोग हैं, जो घटना की रात दोनों लड़कियों की तलाश के दौरान पीडि़त परिवार के साथ थे.

जानकारी के मुताबिक अभी तक लिए गए पीडि़त परिवार के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्य मेल नहीं खा रहे हैं. ऐसे में जरूरत पडऩे पर पीडि़त परिवार का नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है. बावजूद इसके अभी लाई डिटेक्टर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

घटनास्थल पर मिले मोबाइल की जांच भी की जा रही है. इस बीच सीबीआई ने दोनों लड़कियों के शव को 28 मई की रात तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी के फुटेज पुलिस से तलब किए हैं.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खामियां पकड़ में आने के बाद ये फुटेज देखकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सच्चाई की तह तक जाने की कोशिश करेंगे. बताया जाता है कि एक्सपर्ट के मशविरे को सीबीआई अपनी जांच में शामिल करेगी.

Advertisement
Advertisement