अब आप बहराइच की डीएम किंजल सिंह को एथलीट आईएएस का नाम दे सकते हैं. वे 19 जनवरी को हुई हाफ मैराथन में मेडल जीतकर आई हैं. उन्होंने अपना मेडल जिले के युवाओं को समर्पित किया है.
किंजल सिंह का कहना है कि देश के युवाओं में बहुत ताकत है. वह ठान ले, तो कुछ भी करके दिखा सकता है. अपनी इस भागीदारी से आईएएस किंजल सिंह ने इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
आईएएस किंजल सिंह मैराथन में भागीदारी के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थीं. इसके लिए वह अपने आवास पर नियमित प्रैक्टिस करती थीं, लेकिन कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने के चलते उन्हें लगा कि इस साल मैराथन का उनका सपना टूट जाएगा. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिटनेस क्वालिफाई करते हुए मुम्बई हाफ मैराथन में भाग लिया.
21 किमी की दौड़ किंजल सिंह ने 2 घंटा 34 मिनट 58 सेकंड में पूरी की. गौरतलब है कि किंजल सिंह एक अच्छी धावक हैं. अभी पिछले साल स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम में हुई क्रॉस कंट्री रेस में भी उन्होंने अपना जौहर दिखाया था.