scorecardresearch
 

अतीक अहमद पर योगी सरकार की कार्रवाई, लखनऊ में 8 करोड़ के बंगले की हुई कुर्की

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. आज लखनऊ में उनके 8 करोड़ रुपये के बंगले को प्रशासन ने कुर्क कर लिया. अतीक अहमद पर ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है.

Advertisement
X
अतीक अहमद की संपत्ति हुई कुर्क
अतीक अहमद की संपत्ति हुई कुर्क

उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. अब राजधानी लखनऊ में अतीक अहमद के बंगले को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौके पर फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बाहुलबली अतीक अहमद ने आपराधिक तरीके से तीन संपत्तियां अर्जित की थी जिसमें यह बंगला भी शामिल था. बंगले की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

लखनऊ में सीतापुर रोड पर शेरवानी नगर फजुल्लागंज में 8600 वर्ग मीटर में बने इस बंगले पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. यह बंगला अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर है, कुर्की की ये कार्रवाई प्रयागराज पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई. डीएम की अनुमति मिलने के बाद प्रयागराज से पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची थी.

76 करोड़ रु की संपत्ति पहले हो चुकी है कुर्क

बता दें कि अतीक अहमद के खिलाफ ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है. इससे पहले अतीक अहमद की अपराध से अर्जित 3 संपत्तियों को जिला प्रशासन ने कुर्क करने की कार्रवाई की थी, जिसकी कीमत 76 करोड़ बताई जा रही थी. 

Advertisement

एसपी सिटी और एसडीएम  के नेतृत्व में शाहापुर उर्फ पीपलगांव में 1.945  हेक्टेयर जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की थी. जबकि 524 हेक्टेयर जमीन रहीमाबाद में कुर्क की गई थी. 

यह जमीन खुद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के नाम पर दर्ज है. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया था कि तीनों भूखंड 12 बीघे से ज्यादा हैं और इनकी अनुमानित कीमत 76 करोड़ रुपये है.

कुर्की की कार्रवाई के बाद कुर्क की गई तीनों जमीनों का कस्टोडियन एसडीएम सदर युवराज सिंह को बनाया गया था. जबकि धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भूमि की निगरानी की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर धूमनगंज को दी गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement