scorecardresearch
 

'सपा की गलती दोहरा रही BJP' मायावती ने बताया BSP क्यों नहीं लड़ रही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि BSP जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. आगे कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी करने को कहा गया है.

Advertisement
X
BSP सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
BSP सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
  • मायावती ने कहा कि BSP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी
  • मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला, कहा वह SP की तरह काम कर रही

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान किया है. इसमें कहा गया है कि BSP जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. इसके पीछे की वजह भी मायावती ने बताई. उन्होंने पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा है. साथ ही साथ यहां मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी वाली गलतियों को दोहरा रही है. मायावती ने कहा कि इससे लोकतंत्र की जड़ें भी कमजोर हो रही हैं.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयार अपना नारा भी बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनका मुख्य नारा और उद्देश्य 'यूपी को बचाना है, सर्वजन को बचाना है, BSP को सत्ता में लाना है, लाना है' होगा. मायावती ने कहा कि विपक्षी पार्टियां और मीडिया BSP को कम ना आंके.

बीजेपी पर मायावती का हमला

राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी उसी तौर-तरीके से काम कर रही है, जैसा समाजवादी पार्टी करती थी. मायावती ने कहा कि ऐसी शैली की वजह से ही उन्होंने 1995 में SP से अलग होने का फैसला किया था, लेकिन अब बीजेपी भी वही सब कर रही है.

पार्टी नेताओं को मायावती का संदेश - विधानसभा चुनाव की तैयारी करें

मायावती की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया गया कि वह इस पंयायत चुनाव में अपना वक्त खराब ना करते हुए, पार्टी को मजबूत करने में लगाएं. मायावती ने कहा कि इससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी को फायदा होगा. मायावती ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अगर पार्टी को मजबूत किया तो BSP की अपने बलबूते सरकार बनने के भी चांस हैं.

Advertisement

पढ़ें - यूपी जिला पंचायत चुनाव: 18 सीटों पर एक ही उम्मीदवार, बाकी 57 जिलों में होगा असली वार

मायावती ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में BSP की जीत हुई तो अधिकांश जिला अध्यक्ष खुद ही उनकी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. मायावती ने आगे कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं को विरोधी पार्टियों की साम, दाम, दंड, भेद नीति से सावधान रहना होगा. मायावती ने बताया कि वह फिलहाल कोरोना नियमों के चलते लखनऊ में मौजूद हैं और वहीं से मीटिंग्स में हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement
Advertisement