उत्तर प्रदेश में बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को हिन्दुओं की रक्षा करने के नाम पर हथियारों की ट्रेनिंग दे रहा है. अयोध्या में आयोजित किए गए कैंप में कार्यकर्ताओं को राइफल, तलवार और लाठियां चलाने की ट्रेनिंग दी गई.
Bajrang Dal conducts its annual self defence camps in Ayodhya (UP) pic.twitter.com/nUE0U5EDXA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2016
WATCH: Bajrang Dal conducts its annual self defence camps in Ayodhya (UP) (14/05/16)https://t.co/SYsjoX1q6Q
— ANI (@ANI_news) May 23, 2016
अगले महीने यहां लगेंगे कैंप
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक हाल ही में अयोध्या में एक कैंप का आयोजन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं को हथियारों की ट्रेनिंग दी गई. 5 जून को सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में भी इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे. बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद का यूथ विंग है और ये अक्सर हिंसा और झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहता है.
प्रेमी जोड़ों को करते है परेशान
हर साल वैलेंटाइंस डे पर भी प्रेमी जोड़ों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बदसलूकी करने की खबरें भी खूब आती हैं. संगठन में गाय की रक्षा के लिए भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.