scorecardresearch
 

कोई पेड़ पर चढ़ा तो कई टीम से उलझा, वैक्सीनेशन को लेकर बलिया में जबरदस्त ड्रामा, Video

गांवों-गांवों में टीमें जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन लगा रही हैं. कई जगह लोग स्वेच्छा से वैक्सीन लगवा रहे हैं तो कई जगह पर मान-मनौव्वल और जबरदस्ती करने की नौबत आ पड़ रही है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बलिया में सामने आया है.

Advertisement
X
कोई पेड़ पर चढ़ा तो कई टीम से उलझा.. वैक्सीनेशन को लेकर ड्रामा
कोई पेड़ पर चढ़ा तो कई टीम से उलझा.. वैक्सीनेशन को लेकर ड्रामा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांवों-गांवों में टीम जाकर लगा रही है वैक्सीन
  • कई जगह पर लोग कर रहे हैं आनाकानी

कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते दायरे को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कर दिया है. गांवों-गांवों में टीमें जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही हैं. कई जगह लोग स्वेच्छा से वैक्सीन लगवा रहे हैं तो कई जगह पर मान-मनौव्वल और जबरदस्ती करने की नौबत आ पड़ रही है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बलिया में सामने आया है.

Advertisement

बलिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कोविड टीकाकरण के डर से पेड़ पर चढ़ गया तो एक युवक कोविड वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम के साथ उठापटक कर रहा है. यह वीडियो रेवती ब्लाक के अलग-अलग गांवों का बताया जा रहा है. जो तीन दिन पुराना है.

बुधवार को खंड विकास अधिकारी रेवती अतुल कुमार दुबे ने बताया कि पेड़ पर चढ़ा युवक रेवती क्षेत्र के हड़िहाकला का है, जो वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ गया जबकि दूसरा युवक इसी क्षेत्र का नाविक है, जो सरयू नदी में नाव चलता है और लोगों को नदी के रास्ते नाव से लाने ले जाने का काम करता है.

नाविक के पास जब वैक्सीनेशन टीम पहुंची तो वो वैक्सीनेशन के डर से टीम के साथ उठा पटक करने लगा. खंड विकास अधिकारी ने बताया कि हालांकि दोनों को समझाने के बाद दोनों लोग मान गए और वैक्सीनेशन कराने के लिए तैयार हो गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement