scorecardresearch
 

बलिया गोलीकांडः डर के साये में जी रहा पीड़ित परिवार, मांगी सुरक्षा

बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह सहित 10 आरोपियों को भले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पीड़ित परिवार डर के साये में जी रहा है. हमले की आशंका के चलते पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है. परिवार का कहना है कि उन्हें अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.

Advertisement
X
बलिया गोगीकांड के पीड़िता परिवार ने मांगी सुरक्षा (फाइल फोटो-PTI)
बलिया गोगीकांड के पीड़िता परिवार ने मांगी सुरक्षा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित परिवार बोला-सरकार से नहीं मिली मदद
  • 'धीरेंद्र दबंग है, परिवार को सुरक्षा की जरूरत है'
  • सिर्फ गिरफ्तारी से हमें इंसाफ नहीं मिलेगा-परिवार

बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह सहित 10 आरोपियों को भले ही गिरफ्तार कर लिया गया हो, लेकिन पीड़ित परिवार डर के साये में जी रहा है. हमले की आशंका के चलते पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है. परिवार का कहना है कि उन्हें अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.

Advertisement

बलिया में फायरिंग में जान गंवाने वाले जयप्रकाश पाल के भाई सूरज पाल ने 'आजतक' से कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. उन्होंने कहा, 'हमें सुरक्षा का अभाव है, धीरेंद्र सिंह दबंग है और हमारे परिवार को सुरक्षा की जरूरत है. बीजेपी विधायक (सुरेंद्र सिंह) ने आरोपी का पूरा साथ दिया. हमारे परिवार अभी भी डर के साये में है और सिर्फ गिरफ्तारी से हमें इंसाफ नहीं मिलेगा.'

उत्तर प्रदेश के बलिया में कोटे की राशन की दुकान अलॉटमेंट को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि बीजेपी नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सीओ और एसडीएम की मौजूदगी में जयप्रकाश पाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

देखें: आजतक LIVE TV

लखनऊ से धर दबोचा

फिलहाल, यूपी एसटीएफ से बलिया गोलीकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ में जनेश्वर पार्क से गिरफ्तार किया है. वह घटना के बाद से फरार चल रहा था.

Advertisement

सूत्रों का कहना था कि धीरेंद्र सिंह सरेंडर करने की फिराक में था. वह इसके लिए नेताओं और पुलिस अफसरों लगातार संपर्क में था. सरेंडर करने के लिए दो दिन पहले से लखनऊ में था. लेकिन एसटीएफ ने पहले ही उसे धर दबोचा.

(इनपुटः अभिषेक मिश्रा)

 

Advertisement
Advertisement