scorecardresearch
 

UP: बलिया में बच्चे को स्कूल में ही बंद करके घर चले गए टीचर

यूपी के बलिया जिले में सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कक्षा एक के छात्र को टीचर स्कूल में ही बंद कर घर चले गए. काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद पता चलने पर एक युवक ने स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला.

Advertisement
X
स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी.
स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का मामला
  • अधिकारियों ने दिए मामले की जांच के आदेश
  • सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही आई सामने

उत्तर प्रदेश के बलिया में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एक मासूम छात्र को क्लासरूम में ही बंद कर घर चले गए. कई घंटों के बाद जब बच्चा घर नहीं पहुंचा, तो परिजन ने खोजबीन शुरू की. पता चला कि बच्चा स्कूल के ही कमरे में सोया हुआ था. इसके बाद गांव वालों की मदद से स्कूल का ताला तोड़कर मासूम को निकाला गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चे के क्लासरूम में सो जाने की वजह से गलती हुई है. छात्र के घर जाकर खेद भी जताया था. डरा सहमा बच्चा दूसरे दिन स्कूल नहीं गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बलिया के प्राथमिक विद्यालय सुखुपरा नंबर एक के शिक्षक स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए, जबकि पहली कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा स्कूल के कमरे में ही था. घंटों बाद भी जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इसी बीच आसपास खेल रहे युवकों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो देखा कि एक बच्चा स्कूल में ही बंद था. युवकों ने ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला.

शिक्षकों की इस लापरवाही से परिजनों व ग्रामीणों में नाराजगी है. छात्र की मां ने कहा कि बेटा बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन के बाद वह स्कूल पहुंची तो ग्रामीणों की मदद से बेटे को ताला तोड़कर बाहर निकाला गया. बच्चे की मां ने कहा कि काफी देर बाद स्कूल पहुंची और बाहर से देखा तो बच्चा स्कूल के कमरे में सोया हुआ था. बाद में उसके रोने की आवाज पास खेल रहे युवकों ने सुनी.

Advertisement

इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु मिश्र ने कहा कि यह घोर लापरवाही है, जिसकी जांच करने का निर्देश बीएसए ने  दिया है. रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी ने कहा कि छात्र अपने क्लासरूम में सो गया था और वह स्कूल की छुट्टी होने के 1 घंटे बाद स्कूल से गई हैं. उन्हें कोई बच्चा नहीं दिखाई दिया. इस खबर को सुनने के बाद वह बच्चे के घर गई थीं. उन्होंने खेद जताया और बच्चे को स्कूल भेजने के लिए परिजन से कहा, मगर बच्चा स्कूल नहीं आया.

Advertisement
Advertisement