भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को जहरीली शराब से हो रही मौतों का जिम्मेदार बताते हुए पूछा कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पार्टी ने क्या कदम उठाए हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि वैध शराब की बिक्री का काम मुख्यमंत्री ने अपने नजदीकियों को और अवैध शराब की बिक्री का काम उनके कार्यकर्ताओं ने अपने नजदीकी लोगों को सौंप दिया है. मुख्यमंत्री के इसी रवैये की वजह से गाजीपुर, अमेठी एवं अन्य जगहों में शराब जानलेवा साबित हो रही है.
अमेठी में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए पाठक ने कहा कि यदि जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाह करते तो लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती.
उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को मुआवजा देकर खुद को पाक-साफ बता रही है लेकिन राज्य में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए उन्होंने अब तक क्या कदम उठाए हैं?
पाठक ने राज्य सरकार से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों तथा अमेठी में हुई मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए.