scorecardresearch
 

Banda Boat Accident: बांदा में यमुना नदी में पलटी नाव, हादसे में 3 की मौत, 13 का रेस्क्यू, 17 लोगों की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना नदी में नाव पलटने से 3 यात्रियों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. वहीं 17 लोगों को अभी भी मिसिंग बताया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन को गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे बंद कर दिया गया था.

Advertisement
X
बांदा में नदी में नाव पलटी
बांदा में नदी में नाव पलटी

उत्तर प्रदेश के बांदा में हुए नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य में जुटीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. अभी भी 17 लोगों की तलाश जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, नदी पार कर रही नाव में 33 लोग सवार थे. 

Advertisement

बांदा में देर रात एनडीआरएफ टीम के साथ जिले के डीएम अनुराग पतले, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा और एडीएम सुरभि देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन में नदी में उतरे. दोनों टीमों द्वारा देर रात करीब 1:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. उसके बाद रात में बंद रहने के बाद सुबह छह बजे से ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है. 

डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक 13 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, अभी भी 17 लोगों को मिसिंग बताया जा रहा है. उसमें कुछ अपने घर पहुंच गए हैं. 17 लोगों की तलाश की जा रही है. बीएसए यूनिट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. इनके साथ लोकल गोताखोर, स्टीमर और नाविक भी हैं, जो इनको गाइड करेंगे.  

यमुना किनारे लगा था मेला

Advertisement

वहीं स्थानीय विजय शंकर ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन के दिन यमुना नदी के किनारे मेला लगता है. और यमुना नदी की पूजा की जाती है. इस मेले को नवी मेला कहते हैं. जिसमें सभी गांव वाले शामिल होते हैं और नाच-गाने का कार्यक्रम चलता है. जिसके बाद महिलाएं यमुना नदी में नौनिर्यां की यात्रा करती हैं. लेकिन गुरुवार दोपहर नाव डूब जाने की वजह से मेला का आयोजन नहीं किया गया है. 

2011 से नहीं बन पाया पुल

वहीं स्थानीय रामू ने बताया कि यमुना नदी के उस पार जाने के लिए नाव का ही साधन है, जिससे लगभग रोज 1000-1500 लोगों का आवागमन होता है. मरका गांव के यमुना नदी पर 2011 से पुल का निर्माण चल रहा है, लेकिन अभी तक पुल का कार्य पूरा नहीं हो पाया. अगर पुल चालू हो गया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. उन्होंने बताया कि मरका गांव की आबादी लगभग 14,000 है और उससे सटे हुए 10 से 15 गांव हैं. ग्रामीणों का नदी के उस पार जाने के लिए नाव का साधन है. यमुना नदी के किनारे 6 नावें लगी हैं जो लोगों को इस पार से उस पार लाने ले जाने का कार्य करती हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement