उत्तर प्रदेश में साल 2017 में जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो जो काम उनकी प्राथमिकता की लिस्ट में थे, उनमें से सबसे अहम प्रदेश में गायों की रक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करना था. योगी आदित्यनाथ ने अपनी इस प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए ना सिर्फ गायों और गोवंशों की सुरक्षा के लिए तमाम नियम-कानून बना डाले बल्कि इसके लिए भारी भरकम बजट का भी प्रावधान दिया. जिससे गायों की रक्षा के लिए पैसों की कोई कमी ना रहे.
योगी की की मंशा पर अधिकारियों ने लगाया पलीता
इसके लिए प्रदेश मे बिक रही गायों पर भी काऊ सेस (Cow Cess) लगा दिया. जिलों मे डीएम, ग्राम प्रधानों और निगम अधिकारियों की सीधी जिम्मेदारी तय कर दी कि अगर लापरवाही हुई तो खैर नहीं. प्राइवेट एनजीओ और लोगों को गोवंशों के शेल्टर बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया. लेकिन इस बजट, आदेश और योगी जी की मंशा पर अधिकारियों ने ऐसा पलीता लगाया कि प्रदेश में गायों और गोवंशों की हालत बद से बदतर होती चली गई.
मरने को मजबूर जानवर
गो-सदन और गौशालाओं के नाम पर प्रदेश के तमाम जिलों में जानवरों को ऐसे दड़बे मे बंद कर दिया गया जहां गर्मी, बारिश और ठंड मे सिर छुपाने के लिए छत नहीं, पीने के लिए पानी नहीं, खाने के लिए ठीक से चारा नहीं. नतीजा ये है कि जानवर वहीं पर मरने के लिए मजबूर हो गए जहां उनके सबसे सुरक्षित होने का दावा किया गया.
जेल से बदतर हैं जानवरों के लिए बने शेल्टर
यूपी के बांदा जिले में हालात इतने बदतर हैं कि गौशालाओं में जानवरों के पीने के लिए पानी और खाने के लिए भूसे का इंतजाम ही नहीं है. पानी के लिए बनाये गए हौज में या तो पानी सड़कर कीचड़ में बदल गया या फिर पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं है. खाने के लिए तय चारा दो-तीन दिन में एक बार आता है, वो भी इतना कम कि मौजूद जानवरों में से आधे जानवरों का पेट भी ना भर सके. अकेले बांदा जिले में दो सौ से ज्यादा शेल्टर्स हैं. जिन्हें जिला प्रशासन की देख-रेख में गांव के प्रधान या बांदा जिले का नगर निगम चलाता है. हर जगह गांववाले मानते हैं कि इससे बेहतर तो ये होता कि इन बेजुबान जानवरों को सड़क पर ही रहने दिया जाता. शेल्टर्स में इस बुरे हालात में रहकर जानवर घुट-घुटकर मरने के लिए मजबूर हैं. इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ज्यादातर शेल्टर्स में जानवरों की संख्या के हिसाब से शेड्स नहीं हैं कि इतनी भीषण ठंड में वो रात बिता सकें. सुबह होते ही कमजोर और भूख से तड़पते कई जानवर ठंड में दम तोड़ देते हैं. शेल्टर्स की हालत ऐसी है कि जानवरों को जैसे जेल मे बंद कर दिया गया है, वे भी बिना किसी कसूर के.
जानवरों के चारे के पैसे में हो रहा है खेल
शेल्टर्स के बदतर हालात के अवाला एक बड़ा खेल भी है. दरअसल, दो सौ से ऊपर शेल्टर्स के लिए दिसंबर महीने में सरकार ने खाने पीने की व्यवस्था के लिए 2,71,56,600 रुपये का भुगतान किया. जिसमें हर शेल्टर के लिए जानवरों की संख्या के हिसाब से अलग-अलग बिल पेश किए गए लेकिन जब तस्दीक की गई तो पता चला कि कागजों में दिखाई संख्या से बेहद कम जानवर शेल्टर्स मे मौजूद है. बांदा जिले के मवई बुजुर्ग गांव में मौजूद शेल्टर में 275 जानवरों के लिए भुगतान किया गया जबकि वास्तव में यहां पर दो सौ जानवर भी नहीं थे. इसी तरह नारायणी इलाके के नगर निगम के शेल्टर मे 65 जानवरों के लिए पेमेंट किया गया जबकि असल में यहां 28 जानवर ही थे.
इसी तरह नारायणी इलाके के ही एक और शेल्टर मे 175 गोवंशों के हिसाब से पेमेंट बनाया गया जबकि जानवर सौ से भी कम थे. ये हाल सिर्फ बांदा जिले के शेल्टर्स का ही नहीं है. जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश के एनीमल शेल्टर्स में आंकड़ों के साथ खेल करके करोड़ों रुपये हड़पने का काम चल रहा है. इसमें इलाके के शेल्टर्स संचालकों के साख संबंधित अधिकारियों की भी मिली भगत है.
जिंदा गोवंशों को नोचकर खाते हैं कुत्ते और सियार
बेहद दिल दहलाने वाली इस सच्चाई पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यही सच है कि शेल्टर्स के भीतर जानवरों को मरने से पहले ही कुत्ते नोंचकर खा जाते हैं. कई शेल्टर्स गांवों के बाहरी इलाकों में बने हैं. जहां रात में सियार भी कमजोर और बीमार जानवरों को जिंदा खा जाते हैं. बांदा जिले के मवई बुजुर्ग इलाके में बने शेल्टर में आजतक की टीम की आंखों के सामने ही जिंदा और बीमार पड़े गोवंशों को कुत्ते खा रहे थे. ऐसे ही करीब एक दर्जन जानवरों की लाशें बिखरी थीं लेकिन ना तो वहां कोई इनकी देखभाल करने के लिए था और ना ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था.
क्या भूख की वजह से कमजोर हुए जानवर?
गांववालों के मुताबिक जानवरों को कुत्ते पहले घेरकर गिरा देते हैं, फिर जिंदा नोंचकर खाते हैं. वजह भी साफ है क्योंकि शेल्टर होम में बाउंड्री के नाम पर जाली की बाड़ लगी है. जिसे जानवर तोड़कर भागने की कोशिश करते हैं. इन्हीं रास्तों से आवारा कुत्ते और सियार घुसकर जिंदा जानवरों का शिकार करते हैं. हालात देखकर लगता है कि बेसहारा और बेजुबान जानवरों को ऐसे ही जेल जैसे शेल्टर्स में रख दिया गया जहां एक-एक जानवर अपने मरने की बारी का इंतजार कर रहा है.