scorecardresearch
 

हॉस्पिटल फुल, स्ट्रेचर पर चल रहा है इलाज... UP के बांदा में मौसम का जानलेवा कहर

उत्तर प्रदेश के बांदा में मौसम के बदले मिजाज का असर लोगों पर पड़ रहा है. दिन में सूरज की तपिश और रात में ठंडक के मौसम में अस्पताल में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. अस्पताल फुल हो गए हैं.

Advertisement
X
अस्पताल में बेड फुल है
अस्पताल में बेड फुल है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 125 बेड के अस्पताल में हर रोज आ रहे हैं 100 मरीज
  • डायरिया के साथ वायरल फीवर के तेजी से बढ़ रहे हैं केस

यूपी के बांदा में मौसम का बदलता मिजाज लोगों को मुश्किल में डाल रहा है. एक ओर तापमान कभी 47 के पार पहुंच जाता है तो दूसरी ओर बीच-बीच में आसमान में बदली छा जाती है. दिन में सूरज की तपिश और रात में ठंडक के मौसम में अस्पताल में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

छोटे-छोटे बच्चे भी बदलते मौसम के रोगों से बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इन दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी भी दो गुनी हो गई है. जिला अस्पताल में इस समय 1700 मरीज हर रोज आ रहे हैं. जहां अस्पताल के बेड्स फूल हो गए हैं. मरीज स्ट्रेचर पर इलाज कराने को मजबूर हैं. इन दिनों बदलते मौसम में वायरल फीवर के साथ डायरिया, लू से ग्रसित मरीजो की संख्या बढ़ी है.

इस मौसम में बच्चे से लगाकर बूढ़े तक... मौसमी बीमारियों से परेशान हैं. लू लगने के बाद डायरिया के साथ वायरल फीवर तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों के चेम्बर्स में मरीज ही मरीज दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों प्रतिदिन जिला अस्पताल में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. 125 बेड के अस्पताल में इतने मरीज भर्ती हो रहे है कि मरीजों को बेड मिल पाना मुश्किल है. मरीज स्ट्रेचर और जमीन पर इलाज कराने को मजबूर हैं.

Advertisement

इस मामले में CMS डॉ. एसएन मिश्र ने बताया कि गर्मी के दिन हैं इसलिए मौसम भी बदल रहा है, जिससे वायरल के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. अस्पताल में एक साथ कई मरीज आ गए थे, जिससे असुविधा हुई, कई मरीज का बेंच पर इलाज हुआ, हमारे यहां बेड्स फुल हो गए थे, तुरंत खाली कराकर मरीजों को भर्ती कराया गया, हमारे यहां स्टाफ कमी है, आधे स्टाफ में जिला अस्पताल चल रहा है, मैं बेड्स बढ़ाने की प्रक्रिया कर रहा हूं.

वहीं CMS डॉ. एसएन मिश्र ने लोगों से अपील की है कि धूप से बचें, डायरिया होने पर उबला पानी पिये, बासी खाना न खाए और बाजार से मख्खियों के भिनकने वाली चीजें बिल्कुल न लें, ज्यादा दस्त होने पर ORS का घोल पिये और डॉक्टर से परामर्श लें. खासकर बच्चों को ये सलाह जरूरी है. इसका पालन जरूर करें. 

जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. विनीत सचान ने बताया कि मौसम बदल रहा है, किसी दिन बारिश हो जाती है, किसी दिन गर्मी. इन दिनों बांदा का तापमान 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है, जिससे बीमारियां बढ़ रही हैं. 25 से 30 बच्चों का इलाज प्रतिदिन किया जा रहा है. 1500 से लेकर 1700 की ओपीडी प्रतिदिन है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement