scorecardresearch
 

UP: DM ने ड्राइवर को रिटायरमेंट पर दी यादगार विदाई, खुद गाड़ी चलाकर घर तक छोड़ा

बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गाड़ी को फूल माला से सजवाया और अपने ड्राइवर को खुद कार चलाकर घर तक छोड़ा. इस नजारे को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. ड्राइवर की रिटायरमेंट के बाद डीएम ने सम्मान दिया.

Advertisement
X
ड्राइवर की रिटायरमेंट पर डीएम ने खुद गाड़ी चलाकर घर छोड़ा (फोटो-आजतक)
ड्राइवर की रिटायरमेंट पर डीएम ने खुद गाड़ी चलाकर घर छोड़ा (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीएम ने ड्राइवर को रिटायरमेंट पर दी कभी न भूलने वाली विदाई
  • ड्राइवर के रिटायरमेंट पर डीएम ने खुद गाड़ी चलाकर घर छोड़ा

उत्तर प्रदेश के बांदा में कलेक्टर अनुराग पटेल ने ऐसी मिसाल पेश की है. जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल, डीएम अनुराग पटेल ने अपने सरकारी ड्राइवर को रिटायरमेंट पर अनोखे अंदाज में विदाई दी.

Advertisement

इम्त्याजुद्दीन खान शनिवार को रिटायर हो गए और डीएम साहब ने अपने ड्राइवर की विदाई को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मौके पर उन्होंने खुद गाड़ी चलाई और अपनी सीट पर बैठाकर अपने ड्राइवर को घर तक छोड़कर आए. 

कलेक्टर साहब ने इम्त्याजुद्दीन खान का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर शुभकामनाएं दी. इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गाड़ी को फूल माला से सजवाकर ड्राइवर को खुद घर तक छोड़ा. इस नजारे को जिनसे भी देखा वो हैरान रह गया.

इम्तयाजुद्दीन खान उर्फ मुख्तार ने कहा उन्होंने दो 2 दर्जन से ज्यादा कलेक्टर्स की सेवा की है पर ऐसा कलेक्टर पहली बार देखा है, जो अपने कर्मचारियों को इतना सम्मान दे रहे हैं. 'मेरे लिए यह गर्व की बात है, मैं जब साहब को घर लेकर जाना चाहा तो वो मेरी सीट पर जाकर बैठ गए और खुद गाड़ी चलाकर मुझे घर तक छोड़ने गए. मुझे इतना सम्मान दिया,  मैं बहुत खुश हूं'. 

Advertisement

वहीं डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि कलेक्टर को समय से हर जगह पहुंचाते हैं, पूरे दिन साथ साथ रहते हैं. 'मैं पूरे स्टाफ को अपना परिवार मानता हूं, उसी क्रम में मेरे ड्राइवर इम्तयाजुद्दीनन रिटायर हुए हैं. मैं उनका स्वागत कर उन्हें खुद गाड़ी ड्राइव कर घर छोड़कर आया हूं. उनके घर के लोग भी बहुत खुश हुए, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, उन्होंने 42 साल तक अपना परिवार, रिश्तदार छोड़ सेवा की है, मेरे साथ पिछले 7 महीने से काम कर रहे थे. चालक और अधिकारी का संबंध रति और सारथी का होता है. रिटायर के बाद मैं उनसे अपेक्षा करता हूं कि कुछ न कुछ जरूर करते रहे और जीवन को सुखमय बनाए. मैं उनके दीर्घायु की कामना करता हूं.'

(इनपुट- सिद्धार्थ गुप्ता)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement