उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कहीं और शादी तय होने से नाराज लड़की और उसके प्रेमी ने एकसाथ सुसाइड कर लिया. बताया गया कि गिरवां थाना इलाके में एक गांव के लड़के का लड़की से लव अफेयर चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घरवालों ने शादी कहीं और तय कर दी. इससे परेशान होकर कपल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार, यह घटना अतर्रा थाना के नगनेधी गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग की है. परिजनों का कहना है कि लड़का-लड़की एक दूसरे को जानते थे. लड़की को कॉल पर बात करते हुए घरवालों ने देखा था. इसके बाद रात में वह लापता हो गई. सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली. वहीं, एक लड़के की भी लाश पड़ी हुई थी. टुकड़ों में शव देख इलाके में हड़कंप मच गया.
छतरपुर में तय कर दी गई थी लड़की की शादी
दोनों के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था. लड़की के घरवालों ने उसकी शादी मध्यप्रदेश के छतरपुर में तय कर दी थी. इसके बाद से लड़की और उसका प्रेमी दोनों परेशान थे. अवसाद में आकर दोनों ने एक साथ रेलवे ट्रैक पर जाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि लड़का, लड़की के घर में ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था. वहीं से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था.
SP अभिनंदन ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि अतर्रा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक लड़का और एक लड़की के शव पड़े हैं. सूचना पर टीम के साथ पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे.
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है. इन दोनों के बीच 2-3 साल से लव अफेयर चल रहा था. लड़की की शादी कहीं और तय होने से इन्होंने सुसाइड कर लिया है.