scorecardresearch
 

UP: 2018 में PM मोदी ने की थी देश को समर्पित, अब बारिश में बह गई सड़क

रविवार शाम को तिंदवारी थाने की बेंदाघाट पुलिस चौकी के पास यमुना ब्रिज से ठीक पहले एनएच-232 की मुख्य सड़क का 80% हिस्सा भारी बारिश और पानी के तेज बहाव की वजह से बह गया. सड़क का जो हिस्सा ढहा है, उसकी लंबाई करीब 25 फीट है, सड़क के नीचे मिट्टी गीली होने की वजह से इसके आस पास का हिस्सा भी धंस गया.

Advertisement
X
नेशनल हाईवे-232 की मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा बहा. (फोटो- आजतक)
नेशनल हाईवे-232 की मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा बहा. (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2018 में पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया था हाईवे
  • तेज बारिश के चलते 25 फीट हिस्सा बहा

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से बांदा-चित्रकूट को पूर्वांचल से जोड़ने वाले नेशनल हाई वे-232 की मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया. इसके बाद एनएच को बांदा और फतेहपुर जिलों की दोनों तरफ की सीमाओं से ट्रैफिक रोककर रविवार शाम 6 बजे से बंद कर दिया गया. सड़क की मरम्मत के लिए पुलिस ने एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को इसकी सूचना दी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को तिंदवारी थाने की बेंदाघाट पुलिस चौकी के पास यमुना ब्रिज से ठीक पहले एनएच-232 की मुख्य सड़क का 80% हिस्सा भारी बारिश और पानी के तेज बहाव की वजह से बह गया. सड़क का जो हिस्सा ढहा है, उसकी लंबाई करीब 25 फीट है, सड़क के नीचे मिट्टी गीली होने की वजह से इसके आस पास का हिस्सा भी धंस गया. ऐसे में पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से बैरिकेड लगाकार हाईवे बंद कर दिया.  

सिर्फ हल्के वाहन निकल रहे

डिप्टी एसपी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि बेंदाघाट पुलिस चौकी के आगे और यमुना पुल से पहले एनएच 232 का बड़ा हिस्सा भारी बारिश की वजह से कट गया है. भारी ट्रैफिक को रोक दिया गया है, बहुत हल्के वाहन पुलिस की निगरानी में निकल रहे हैं. फतेहपुर की सीमा की तरफ से यातायात रुकवा दिया है और इधर से भी सब रुकवा दिया गया है. नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट मैनेजर और PWD को सूचित कर दिया गया है. 

Advertisement

पीएम ने देश को किया था समर्पित

558 करोड़ रु की लागत से 5 साल में अपग्रेड होकर तैयार हुए इस हाईवे को दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया था. यह बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट जिलों को सीधे लखनऊ, अयोध्या, फतेहपुर और रायबरेली समेत पूर्वांचल के कई जिलों से जोड़ता है. दावा किया गया था कि बांदा से रायबरेली का सफर महज ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जिसे तय करने में 2018 से पहले 7 से 8 घंटे तक का समय लग जाता था.

(बांदा से स‍िद्धार्थ गुप्ता की र‍िपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement