उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंड़ा थाना के सिकलोढ़ी गांव में खेत में फसल कटाई का काम करने जा रही एक विवाहिता के साथ मोटरसाइकिल सवार युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. गांव वालों के मौके पर पहुंच जाने पर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया.
पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बिसंड़ा थाने के उपनिरीक्षक गणेश शंकर तिवारी ने मंगलवार को बताया कि सिकलोढ़ी गांव में सोमवार की शाम एक विवाहित युवती अपनी छोटी बहन के साथ खेत में फसल कटाई करने जा रही थी. पास से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक उसे घसीट कर खेत ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच पीड़िता की छोटी बहन भाग कर गांव गई तो वहां से कई ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी घबरा कर अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. बरामद मोटरसाइकिल के आधार पर महोतरा गांव के विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.