उत्तर प्रदेश के बांदा में बड़ा हादसा हुआ है. एक नाव बीच नदी में पलट गई, जिसके बाद 2 दर्जन से ज्यादा लोग डूब गए. हादसे में 2 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक उस नाव पर 30 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव पर सवार सभी लोग नदी पारकर फतेहपुर जा रहे थे. घटना मरका थाना क्षेत्र की है.
घटना को लेकर तहसीलदार ने जानकारी दी है कि करीब 20 लोगों के डूब जाने की सूचना मिली है, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हादसे की खबर मिलने के बाद जिले के डीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
यहां देखिए वीडियो
यह हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे मरका थाना क्षेत्र के कस्बा मरका में हुआ. यमुना नदी में नाव पलट जाने से दो लोगों की जान चली गई. घटना के बाद मौके पर बांदा के एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे. बड़े पैमाने पर गोताखोरों, नाव आदि की मदद से बचाव कार्य जारी है. लोगों को सुरक्षित बचाने की हरसभंव कोशिश हो रही है.