scorecardresearch
 

'गरियाने के साथ मारता भी बहुत हूं...', BJP सांसद ने सरकारी इंजीनियर को दीं भद्दी गालियां, Audio वायरल

UP News: बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सांसद ने फोन कॉल पर हैदरगढ़ (बाराबंकी) शारदा नहर खंड के असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता से जमकर गाली गलौज की और उनके ऑफिस में ताला डलवाने तक की धमकी दे डाली. सांसद की धमकी से डरे इंजीनियर ने अब सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
बाएं से बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत और असिस्टेंट इंजीनियर संजय गुप्ता.
बाएं से बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत और असिस्टेंट इंजीनियर संजय गुप्ता.

UP News: हैदरगढ़ (बाराबंकी) शारदा नहर खंड के असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता से अभद्रता का मामला सामने आया है. इसका आरोप क्षेत्र के भाजपा सांसद उपेंद्र रावत पर है. सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो में सांसद को इंजीनियर से गाली-गलौज करते सुना जा सकता है. अब भयभीत इंजीनियर ने जिलाधिकारी और अपने विभाग के प्रमुख से सुरक्षा की गुहार लगाई है और छुट्टी लेकर घर चला गया है. पीड़ित ने हैदरगढ़ कोतवली पुलिस को भी तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. वहीं, सांसद उपेंद्र रावत की तरफ से इस मामले को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है. 

Advertisement

अपनी बदजुबानी के लिए चर्चित बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत ने शनिवार को शारदा खंड के सहायक अभियंता संजय गुप्ता को अपनी संसदीय क्षेत्र के कानदुपुर गांव से कॉल किया. सांसद ने इंजीनियर से कहा, ''तुमको मैंने 5-6 बार चिट्टी लिखी. लेकिन तुम इस महत्वपूर्ण कानदुपुर पुल का एस्टीमेट नहीं बनवा रहे हो?'' जवाब में इंजीनियर ने कहा, ''कौन कह रहा है साहब?'' 

इसके बाद सांसद उपेंद्र ने बोले, ''यहां मौके पर कब आओगे? सारी जनता खड़ी है.'' जिस पर इंजीनियर ने कहा- ''सर, मैं सब काम छोड़कर अभी आ जाऊंगा. वैसे वहां मेरे विभाग के बड़े साहब अधिशासी अभियंता और जेई मौजूद हैं.

इतना कहना था कि सांसद उपेंद्र रावत को गुस्से में लाल-पीले हो गए और बोले- ''अधिशासी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) की बात न करो तुम. तुम्हारा क्षेत्र है.'' गाली देते हुए बोले कि ''......घुसेड़ देंगे तुम्हारे....'' इंजीनियर सर-सर कहते हुए तुरंत आने की बात कहता रहा, लेकिन सांसद उपेंद्र रावत रुआब गांठते रहे. वह यहीं नहीं रुके. 

Advertisement

उन्होंने इंजीनियर से आगे कहा, ''सुनो, हम गरियाते भी बहुत हैं और जो गाली से नहीं मानता है, उसे मारते भी बहुत हैं. यही नहीं, इंजीनियर को फिर गाली देते हुए धमकाया कि ऑफिस में तुम्हारे ताला लगा दूंगा, घुसने भी नहीं दूंगा....वहीं तुम्हारे ऑफिस के सामने बैठूंगा. विधायकों के टिकट कटवाते हो न तुम. पूर्व विधायक राम नरेश रावत का टिकट कटवा दिया तुमने.'' जिस पर इंजीनियर संजय ने कहा, ''हम क्यों कटवाएंगे साहब...'' सुनें सांसद और इंजीनियर के बीच की बातचीत...

DM और लखनऊ मुख्यालय में पीड़ित ने दी तहरीर

हैदरगढ़ के शारदा सहायक खंड- 28 के सहायक अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी और अपने विभाग के अधिशासी अभियंता समेत लखनऊ मुख्यालय पर की है. अपनी सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई है. एक कॉपी हैदरगढ़ कोतवली में भी दी है. इस तहरीर में संजय गुप्ता ने लिखा है, ''सांसद उपेंद्र रावत द्वारा मुझे मोबाइल पर अभद्र भाषा में  धमकी, गालियां देकर प्रताड़ित किया गया है. मेरे साथ कहीं भी सांसद उपेंद्र रावत द्वारा दुर्घटना कराई जा सकती है. पत्र में ये भी लिखा कि जब तक मुझे शासन स्तर पर सुरक्षा का आश्वासन न प्राप्त हो जाए तब तक मुझे छुट्टी दी जाए.'' 

पीड़ित ने दी लिखित शिकायत.

सांसद का विवादों से पुराना नाता

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी भाजपा सांसद उपेंद्र रावत गेंहू तौल केंद्र के अधिकारी को भी गाली दे चुके हैं. सांसद उपेंद्र रावत की वजह से इससे पहले भी कई बार पार्टी की फजीहत हो चुकी है. 

पीड़ित अधिकारी ने बयां की आपबीती

वहीं, पीड़ित संजय कुमार गुप्ता ने अपनी आपबीती में सुनाया, ''फ़ोन पर वह (सांसद उपेंद्र रावत) मुझे बुला रहे थे कि यहीं आ जाओ. मैं जा भी रहा था, लेकिन किसी बात से वह नाराज हो गए, उनके कार्यकर्ता भी थे, अगर  हम वहां पहुंच जाते तो मेरे साथ दुर्व्यवहार हो जाता, किस हद तक होता ये तो सांसद की बातों से ही लग रहा था. वह माननीय हैं. मैं क्या बोलूं, हम बोलने की स्थिति में नहीं हैं, हमने इसलिए अवकाश ले लिया है. मुझे सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता है कि मैं जिले में काम कैसे करूं? मेरा 22 साल का करियर है. क्यों सांसद जी गुस्सा हुए? मैं तो नहीं जानता हूं.''

 

Advertisement
Advertisement