यूपी बोर्ड ने रविवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. कुल 92.21 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. पिछली बार की तरह की छात्रओं की सफलता का प्रतिशत इस बार भी छात्रों से अधिक रहा. यही नहीं, टॉप थ्री में भी लड़कियों का ही कब्जा है.
नौ में आठ छात्राओं ने टॉप थ्री में जगह बनाई है. बाराबंकी के राम सेवक स्मारक इंटर कॉलेज की दीक्षा वर्मा और यहीं के महालक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज की रिया वर्मा ने संयुक्त रूप से 97.40 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है. इन दोनों को कुल 500 में से 487 अंक मिले हैं.
महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज बाराबंकी की रेशू वर्मा और इसी कॉलेज की तनुश्री वर्मा ने 97 फीसदी अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर जगह बनाई है. इन्हें 485 अंक. मिले. तीसरे स्थान पर इसी स्कूल की छात्रा पूजा यादव के साथ ही वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज बाराबंकी की विजयश्री वाजपेयी, श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी के शिवराज सिंह, विकास विद्यामंदिर इंटर कॉलेज चौक जहानाबाद फतेहपुर की अर्चिता प्रजापति और इसी विद्यालय की पल्लवी गुप्ता ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है.