पहले वीडियो कॉलिंग करके लड़के से दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो कॉलिंग और उस कॉल की रिकॉर्डिंग करके ब्लैकमेलिंग का सिलसिला. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. इस बार हनी ट्रैप का शिकार बरेली व्यापार मंडल के अध्यक्ष शोभित सक्सेना हुए हैं. उनसे 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है.
शोभित सक्सेना ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक अंजान नंबर से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई. वीडियो कॉलिंग के दौरान ही लड़की से दोस्ती हुई और कुछ ही देर बाद वीडियो कॉल रिसीव करते ही लड़की ने कपड़े उतारना शुरू कर दिया. इस पूरे वीडियो कॉलिंग की रिकॉर्डिंग करके वायरल करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है.
शोभित सक्सेना ने कहा कि मेरे पास एक वीडियो कॉल आई थी. रिसीव करने के बाद उस लड़की ने मुझसे कहा कि क्या आप मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओगे, तो मैंने कहा यह क्या बदतमीजी है. फिर भी लड़की ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया और उसने वीडियो बना लिया,.मैंने अपने कपड़े नहीं उतारे थे. इसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा.
इस पूरे मामले को लेकर व्यापारी नेताओं ने एसपी क्राइम को वीडियो दिखाकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एसपी क्राइम ने साइबर सेल को भी जरूरी निर्देश दिए है और मामले की जांच शुरू कर दी. व्यापारियों ने जल्द से जल्द ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने की भी मांग की है.
वहीं दूसरी ओर एसएससी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा, इसके साथ ही लोगों को इस तरह की कॉलिंग से बचने के लिए भी अपील की है कि अंजान नंबरों से किसी से चैटिंग और वीडियो कॉलिंग ना करें.