scorecardresearch
 

UP: पीएम मोदी से इंस्पायर होकर बरेली की महबिस ने खोला टी स्टाल, शहर में बनाई अलग पहचान

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम महिला महबिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंस्पायर होकर चाय की दुकान खोली है. महबिस का कहना है कि चाय की दुकान को लेकर जाति-बिरादरी के लोग और रिश्तेदार विरोध कर रहे हैं, लेकिन परिवार का साथ मिलने से हौसले बुलंद हैं. अब चाय के काम को और बढ़ाने की प्लानिंग कर रही हैं.

Advertisement
X
बरेली की महबिस ने खोली चाय की दुकान.
बरेली की महबिस ने खोली चाय की दुकान.

उत्तर प्रदेश के बरेली की एक महिला समाज के सामने एक नई मिसाल पेश कर घर परिवार की जिम्मेदारी खुद उठा रही है. इस शिक्षित महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर बरेली शहर में एक चाय की दुकान खोली है. जाति बिरादरी और समाज के तानों को नजरअंदाज कर चाय का काम शुरू करने वाली महबिस को आज पूरे शहर में लोग पहचानने लगे हैं.

Advertisement

महबिस का कहना है कि शुरुआत में परिवार के लोगों ने जब चाय की दुकान के बारे में सुना तो माता-पिता ने और सास ससुर ने इस पर ऐतराज किया, लेकिन जब उन्होंने काम के प्रति हमारी लगन देखी तो चाय की दुकान खोलने की अनुमति दे दी, लेकिन जाति-बिरादरी के लोग और रिश्तेदार ताने मार रहे हैं.

बरेली की इंटरमीडिएट क्वालीफाई कर चुकीं महबिस ने 'चाय चस्का विद वन मस्का' नाम से एसएसपी दफ्तर के पास टी स्टाल खोला है. यह टी स्टाल पूरे शहर में फेमस हो चुका है. दूर-दूर से लोग आकर चाय पीते हैं. महबिस के टी स्टाल पर चाय के 6 से अधिक फ्लेवर मौजूद हैं.

पीएम मोदी से मिली नई प्रेरणा

मसबिश बताती हैं कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को देखकर ख्याल आया कि चाय की दुकान से एक नई शुरुआत कर सकते हैं. महबिस पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती हैं. महबिस का कहना है कि अब परिवार के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया से मिला आइडिया

'चाय चस्का विद वन मस्का' नाम से महबिस ने खोली है दुकान.
'चाय चस्का विद वन मस्का' नाम से महबिस ने खोली है दुकान.

महबिश ने बताया कि विभिन्न फ्लेवर की चाय बेचने का आइडिया सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखकर मिला. यूट्यूब पर ग्रेजुएट चाय वाली की भी वीडियो देखी. इसके बाद आइडिया पर काम करते हुए 'चाय चस्का विद वन मस्का' के नाम से दुकान खोली, जिस पर अब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

पति का मिल रहा है भरपूर साथ

महबिश कहती हैं कि चाय के काम में पति वासिद खान का भरपूर साथ मिल रहा है. दुकान पर पति पूरा सहयोग करते हैं. सुबह से लेकर शाम तक ऑर्डर से लेकर चाय बनाने तक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. शुरू में चाय का काम शुरू करने को लेकर पति से चर्चा की थी, जिसके बाद उन्होंने इसे आगे बढ़ाने की योजना बनाई.

रिश्तेदार अभी भी करते हैं तंग

महबिस के पति वासिद खान ने कहा कि चाय की दुकान के बारे में जैसे ही रिश्तेदारों को पता लगा तो वे इस बात के खिलाफ हो गए. माता-पिता को ताने मारे और जल्द दुकान बंद करने की बात कही. रिश्तेदार इज्जत का हवाला देकर दुकान बंद करने के लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन घर वालों का सहयोग मिलने से हौसले बुलंद हैं. इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement

बरेली से मिल रहा है अच्छा रिस्पांस

बरेली में कचहरी के पास चाय की इस दुकान को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस इलाके में कचहरी के साथ डीएम, एसएसपी समेत कई सरकारी दफ्तर हैं. कई बैंक भी हैं. इलाके में यह चाय की दुकान काफी फेमस हो चुकी है. कई सरकारी अधिकारी भी महबिश के इस काम की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement