scorecardresearch
 

BJP ज्वॉइन करने पर निदा खान को मिल रही धमकी, शादी समारोह में आने पर लगी पाबंदी!

बरेली की रहने वाली निदा खान ने चुनाव से पहले बीजेपी ज्वॉइन कर लिया था. हाल में निदा खान एक शादी में गई थीं, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. निदा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
निदा खान
निदा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निदा खान को एक शादी में जाने पर मिली धमकी
  • निदा की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सुन्नी मुसलमानों की आस्था के केंद्र अलाहजरत खानदान बहू व तीन तलाक पीड़िता निदा खान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन करने पर धमकी मिलने का आरोप लगाया. निदा का कहना है कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने बीजेपी ज्वॉइन करने पर उनकी शादी समारोह में आने पर पाबंदी लगाई है.

Advertisement

निदा खान ने हेट स्पीच और जान से मारने की धमकी को लेकर अपने पति और सुसराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. निदा खान के मुताबिक, वह रिश्तेदारी की एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गई थीं लेकिन वहां पर एक दम से उनके ऊपर कुछ लोग हावी होने लगे.

निदा ने कहा, 'यह लोग शोर मचाते हुए उन पर दबाव बनाने लगे कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर तौबा करें तभी उसे निकाह समारोह में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी.' आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले निदा खान ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की थी. साथ ही पार्टी के लिए प्रचार भी किया था.

निदा ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. निदा का आरोप है कि पुलिस के जाते ही समाज के ठेकेदारों ने फिर भारतीय जनता पार्टी से तौबा करने की बात करते हुए दबाव बनाना शुरू कर दिया. निदा का अपने पति से तीन तलाक और दहेज का मुकदमा चल रहा है.

Advertisement

निदा खान ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मुस्लिम समाज से वोट मांगे थे. निदा ने आरोप लगाया ही कि इसकी खुन्नस में उसके सुसरालजन और उनके मुरीदों ने निदा पर हमला किया और हंगामा किया. निदा ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की है कि समाज के ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

 

Advertisement
Advertisement